शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Agarwal Rajya Sabha comment, socialist
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 19 जुलाई 2017 (16:31 IST)

राम और हनुमान पर टिप्पणी, राज्यसभा में हंगामा

राम और हनुमान पर टिप्पणी, राज्यसभा में हंगामा - Narendra Agarwal Rajya Sabha comment, socialist
नई दिल्ली। भगवान राम, जानकी और हनुमान को शराब से जोड़ने के समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल के बयान पर बुधवार को  राज्यसभा में सत्ता पक्ष ने जमकर हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी।
 
अग्रवाल ने सदन में 'भीड़ द्वारा पीट पीट कर हत्या किए जाने के मुद्दे' पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि  राम जन्मभूमि आंदोलन का जिक्र किया और भगवान राम, जानकी और हनुमान का शराब (अल्कोहल) से जोड़ते हुए एक कविता पढ़ी। इसका सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जबरदस्त विरोध किया और उपसभापति पीजे कुरियन से इसे सदन की कार्यवाही से निकालने की मांग करते हुए अग्रवाल से माफी मांगने को कहा।
 
कुरियन ने कहा कि वह इस मामले का देखेंगे और अगर आपत्तिजनक हुआ तो इसे सदन की कार्यवाही से निकाल देंगे। इसके जवाब में सदन के नेता अरुण जेटली ने कहा कि सपा सदस्य ने हिन्दू देवी-देवताओं को अल्कोहल से जोड़ते हुए आपत्ति जनक और बहुसंख्यकों की भावनाओं को आहत करने वाला बयान दिया है। उन्हें यहां सदन और संविधान का संरक्षण प्राप्त है। अगर उन्होंने यह टिप्पणी सदन के बाहर की होती तो उन पर मुकदमा दर्ज जाता।
 
संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि अग्रवाल ने  बहुसंख्यक समुदाय का अपमान किया है। पूरे देश को गाली दी है। यह गंभीर मामला है। उन्हें इसके लिए क्षमा याचना करनी चाहिए। इस बीच सत्ता पक्ष के सदस्य 'श्रीराम का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान' के नारे लगाते हुए अपने स्थान पर खड़े हो गए। हालांकि बाद में टिप्पणी को आपत्तिजनक मानते हुए उसे सदन का कार्यवाही से निकाल दिया गया। (वार्ता)