शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Naremdra modi Modi's Rakhi sister
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 अगस्त 2018 (20:14 IST)

नरेन्द्र मोदी को राखी बांधने वाली इस बहन को आप नहीं जानते होंगे...

नरेन्द्र मोदी को राखी बांधने वाली इस बहन को आप नहीं जानते होंगे... - Naremdra modi Modi's Rakhi sister
नई दिल्ली। उनका नाम कमर मो‍हसिन शेख है, जो कि नरेन्द्र मोदी की राखीबंध बहन हैं। नाम सुनकर आप भी चौंक गए होंगे, लेकिन यह हकीकत है। कमर पिछले 24 सालों से नरेन्द्र मोदी को राखी बांध रही हैं। 
 
एएनआई के ट्‍वीट के मुताबिक कमर का कहना है कि वे नरेन्द्र मोदी को जब से जानती हैं, जब वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता थे। वे उन्हें 24 साल से राखी बांध रही हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया है, सिवाय इसके कि अब उनकी व्यस्तता के चलते मिलने का टाइम कम होता है। 
 
हालांकि इस ट्‍वीट पर लोगों ने मिलेजुले कमेंट किए। भास्कर नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि यह बंधन तो वोट का बंधन है, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि मोदी को 24 साल पहले ही पता था कि एक दिन मैं प्रधानमंत्री बनूंगा और वोट बैंक के लिए एक अल्पसंख्यक बहन चाहिए... चलो इससे राखी बंधवाते हैं।
 

 
कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि वे पिछले दो-तीन साल से कहां थीं। वे अभी क्यों सामने आईं। वहीं कुछ लोगों ने इस तस्वीर को 2019 के चुनाव से जोड़ दिया। 
ये भी पढ़ें
सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज को 1,323 करोड़ रुपए का नुकसान