शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol price hike
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 अगस्त 2018 (23:53 IST)

15 साल में दोगुना से ज्यादा बढ़ गए पेट्रोल के दाम, अब रचा कीर्तिमान...

15 साल में दोगुना से ज्यादा बढ़ गए पेट्रोल के दाम, अब रचा कीर्तिमान... - Petrol price hike
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दामों में आग लगी हुई है। पेट्रोल के दामों की तुलना करें तो वर्तमान में इसके दाम 2003 के मुकाबले दोगुना से ज्यादा बढ़ चुके हैं। 
 
एक जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में 2003 में पेट्रोल के दाम 33 रुपए के आसपास थे, जबकि आज यानी 27 अगस्त की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल के दाम 77.72 रुपए तक पहुंच चुके हैं, जो कि अब तक सबसे ऊंची कीमतों में से एक हैं। मुंबई में तो 27 अगस्त को पेट्रोल के दाम 85.14 रुपए के आसपास रहे। 
 
यदि यूपीए और वर्तमान एनडीए सरकार के कार्यकाल की तुलना करें तो अप्रैल 2014 (मनमोहन सरकार के समय) में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 72.26 रुपए प्रति लीटर थे, जो कि अब करीब 6 रुपए बढ़कर 78 रुपए के आसपास पहुंच चुके हैं। 
 
गौरतलब है कि सरकार ने पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में नहीं लिया है। पेट्रोलियम उत्पादों पर केन्द्र के साथ ही राज्य सरकारें भी जनता से भारी मात्रा में टैक्स वसूलती हैं। यदि इन्हें जीएसटी के दायरे में ला दिया जाए तो जनता को थोड़ी राहत मिल सकती है। (ग्राफिक्स में 2003 से अब तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें देखी जा सकती हैं)