शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Monsoon session of Parliament
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 अगस्त 2015 (10:16 IST)

गतिरोध खत्म करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक

गतिरोध खत्म करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक - Monsoon session of Parliament
नई दिल्ली। संसद में बने गतिरोध को दूर करने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस के भी शामिल होने के आसार है। 21 जुलाई से शुरू हुए मानसून सत्र में अब तक संसद में कोई भी काम नहीं हो पाया है। सरकार चाहती है कि संसद में चर्चा हो लेकिन कांग्रेस के सांसद विभिन्न मुद्दों पर कालीपट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे हैं। यूपीए संसद में आज एक बार फिर हंगामा खड़ा कर कामकाज में बाधा डाल सकता है।
सर्वदलीय बैठक मे संसद के गतिरोध को तोड़ने की सरकार पूरी कोशिश करेगी। इस दौरान सरकार ये संकेत दे सकती है की अगर जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दखल दे सकते हैं। इसे लेकर आज आला मंत्रियों की बैठक भी हो रही है। इसमें पीएम मोदी के बयान देने को लेकर चर्चा की जाएगी।

सर्वदलीय बैठक के एक दिनल पहले सरकार और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध तेज हो गया और सरकार ने जहां मुख्य विपक्षी दल पर ‘नकारात्मकता’ एवं ‘विघ्नकारी रवैये’ का आरोप लगाया वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए गतिरोध दूर करने को लेकर सत्ता पक्ष की गंभीरता पर सवाल किया।
 
संसद में बने गतिरोध को दूर करने के लिए सरकार ने सोमवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
 
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस ‘राजनीतिक कारणों’ से सरकार से परेशान हो सकती है, लेकिन उसे गहराई से यह आत्मविश्लेषण करना चाहिए कि ‘नकारात्मक सोच एवं उसके विघ्नकारी रवैये’ से देश और अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा। (एजेंसी)