• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi government in High power engine of development
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 27 मार्च 2016 (15:36 IST)

मोदी सरकार विकास और विश्वास का ‘हाईपॉवर इंजन’

Modi government
नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को विकास का ‘हाईपॉवर इंजन’ करार देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों को साथ लेकर विकास के पथ पर अग्रसर है और देश में भविष्य के प्रति विश्वास का बेहतर माहौल बना है। साथ ही अर्थव्यवस्था मजबूत और स्थायित्व से भरपूर हुई है।
 
नकवी ने कहा, 'मोदी सरकार देश के विकास और विश्वास का ‘हाईपावर इंजन’ है जो राज्यों के डिब्बों को साथ लेकर विकास की पटरी पर तेजी से दौड़ रहा है।'
 
उन्होंने कहा कि विकास की गाड़ी को पटरी से उतारने की कोई भी कोशिश कामयाब नहीं होगी, हम पूरे संकल्प और देश की समृद्धि के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहें हैं। केंद्र सरकार पूरे परिश्रम, पारदर्शिता और प्रमाणिकता के साथ काम कर रही है।
 
नकवी ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी हो, हर नौजवान को रोजगार मिले, हर घर तक बिजली, पानी पहुंचे और देश सड़क-संचार की सुविधाओं से भरपूर हो, इस लक्ष्य को पिछले दो वर्षों में हमने पूरा करने में काफी हद तक सफलता हासिल की है।
 
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में भरोसा, भविष्य के प्रति विश्वास का मजबूत माहौल बनाया है, जिसका नतीजा है कि ‘इंस्पेक्टर राज’ का खात्मा हो रहा है और ‘लूट और लूट पर छूट’ का माहौल खत्म हुआ है देश की अर्थव्यवस्था मजबूत और स्थायित्व से भरपूर हुई है।
 
संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने कहा कि दशकों से लंबित सड़क निर्माण, बिजली, कोयला ब्लॉक, रेल उद्योगों एवं अन्य विकास कार्यो को पारदर्शिता के साथ मंजूरी दी गई है जिसके चलते पिछले दो वर्षो में 300 से ज्यादा बड़े विकास कार्यो को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है जो पिछली सरकार में घोटालों-भ्रष्टाचार के कारण ठप्प पड़े थे। (भाषा)