मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mobile data, mobile data usage, mobile consumer, india
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 दिसंबर 2017 (18:03 IST)

भारत मोबाइल डाटा इस्तेमाल में चीन, अमेरिका से आगे

भारत मोबाइल डाटा इस्तेमाल में चीन, अमेरिका से आगे - Mobile data, mobile data usage, mobile consumer, india
नई दिल्ली। मोबाइल डाटा इस्तेमाल करने के लिहाज से भारत ने अमेरिका और चीन जैसे देशों को कॉफी पीछे छोड़ दिया है।
 
मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो के भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखने के बाद इस क्षेत्र में नई क्रांति देखी गई। जियो के आने के बाद दूरसंचार क्षेत्र में कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा को देखते हुए उपभोक्ताओं की मौज हो गई।
 
दूरसंचार कंपनियों ने उपभोक्ताओं को अपने साथ बनाए रखने के लिए एक से एक आकर्षक प्लान ऑफर किए और ग्राहकों ने भी इसका लाभ उठाने में कोई कोर कसर नहीं रखी। इसके फलस्वरूप भारत ने डाटा इस्तेमाल करने के मामले में पिछले कुछ महीनों से पीछे मुड़कर नहीं देखा है। 
 
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा कि अद्भुत, मोबाइल डाटा इस्तेमाल करने के मामले में हम 150 करोड़ जीबी प्रतिमाह के साथ दुनिया के नंबर एक उपभोक्ता बन गए हैं। भारत में जितना हर माह डाटा इस्तेमाल हो रहा है इतना अमरीका और चीन में मिलाकर भी नहीं हो रहा है। श्री कांत ने हालांकि किसी स्रोत का उल्लेख नहीं किया है। (वार्ता)