शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Metro fare
Written By
Last Modified: नई दिल्ली। , गुरुवार, 28 सितम्बर 2017 (11:45 IST)

केजरीवाल ने कहा- मेट्रो के किराए में प्रस्तावित वृद्धि ‘जन विरोधी’

केजरीवाल ने कहा- मेट्रो के किराए में प्रस्तावित वृद्धि ‘जन विरोधी’ - Metro fare
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेट्रो के किराए में प्रस्तावित वृद्धि को ‘जन विरोधी’ बताया और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को एक सप्ताह के भीतर इसे लागू होने से रोकने के निर्देश दिए।
 
अक्टूबर से मेट्रो के किराए में भारी वृद्धि होनी तय मानी जा रही है। इस साल मेट्रो के किराए में दूसरी बार वृद्धि की जा रही है।
 
इससे पहले मई में किराया बढ़ाया गया था। अगले महीने से किराये में अधिकतम 10 रुपए की वृद्धि हो जाएगी।
 
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘मेट्रो के किराए में वृद्धि जन विरोधी है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को एक सप्ताह के भीतर मेट्रो के किराए में वृद्धि को रोकने का हल खोजने के निर्देश दिए गए हैं।’ सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री दिल्ली मेट्रो रेल कोरपोरेशन (डीएमआरसी) के किराया बढ़ाने के कदम से खुश नहीं हैं।
 
अधिकारी ने कहा, ‘परिवहन मंत्री जरूरत पड़ने पर इस मुद्दे पर डीएमआरसी प्रमुख मंगू सिंह को भी समन भेज सकते हैं। सरकार मेट्रो का किराया बढ़ने से रोकने की कोशिश करेगी।'
 
डीएमआरसी ने मई में चौथी किराया निर्धारण समिति की सिफारिशों के अनुसार किराए में बढ़ोत्तरी के पहले चरण की घोषणा की थी। दूसरा चरण अक्तूबर से लागू होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि