शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mehbooba Mufti
Written By
Last Updated :श्रीनगर , सोमवार, 27 जून 2016 (09:00 IST)

'मुस्लिम होने पर शर्मिंदा हूं' यह बोलकर फंसी महबूबा मुफ्ती

'मुस्लिम होने पर शर्मिंदा हूं' यह बोलकर फंसी महबूबा मुफ्ती - Mehbooba Mufti
श्रीनगर। विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर उनकी कथित टिप्पणी के लिए रविवार को प्रहार किया जिसमें उन्होंने कहा कि ‘मुस्लिम होने को लेकर वह शर्मिंदा’ हैं।

नेशनल कांफ्रेंस के प्रवक्ता जुनैद मट्टू ने दावा किया कि महबूबा मुफ्ती ने पम्पोर में शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि ‘हमले के कारण वह मुस्लिम होने पर शर्मिंदा हैं।’ 
 
मट्टू ने कहा, ‘यही महबूबा मुफ्ती हैं जो कहती थीं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। अब अचानक वह आतंकवाद को इस्लाम से जोड़ रही हैं जिसके लिए मुस्लिमों को शर्मिंदा होना चाहिए।’ 
 
नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में कहा, ‘इस तरह से महबूबा मुफ्ती ‘इस्लामिक आतंकवाद’ के दल में शामिल हो गई हैं जबकि वर्षों से कहती रही हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता।’ 
 
महबूबा ने पम्पोर में सीआरपीएफ जवानों को कल श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से कहा था, ‘इससे कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है.. इस तरह के कृत्यों से हम केवल कश्मीर और राज्य को बदनाम कर रहे हैं। इससे हमारा धर्म भी बदनाम हो रहा है।’ (भाषा)  
ये भी पढ़ें
कोई भी देश के लोकतंत्र को हिला नहीं सकता : राजनाथ