शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Meera Kumar, Presidential Electio
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 जून 2017 (23:28 IST)

मीरा कुमार बुधवार को भरेंगी नामांकन

मीरा कुमार बुधवार को भरेंगी नामांकन - Meera Kumar, Presidential Electio
नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। उनके अलावा सत्तारुढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद भी बुधवार को ही अपना चौथा नामांकन पत्र भरेंगे। 
                      
लोकसभा सचिवालय के अनुसार श्रीमती कुमार सुबह साढ़े ग्यारह बजे अपना नामांकन पत्र भरेंगी जबकि कोविंद ग्यारह बजे अपने पर्चे दाखिल करेंगे। कोविंद अपने नामांकन पत्र के तीन सेट 23 जून को दाखिल कर चुके हैं।  
                      
सचिवालय के अनुसार मंगलवार को 28 व्यक्तियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिनमें सात के पर्चे तत्काल खारिज कर दिए गए। इस तरह अब तक कुल 47 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है। नामांकन पत्र 28 जून तक भरे जाने हैं और 29 जून को इनकी जांच होगी, जबकि 17 जुलाई को मतदान होना है। 
 
साबरमती आश्रम से शुरू करेंगी चुनाव प्रचार : मीरा कुमार अपना चुनाव प्रचार अभियान साबरमती आश्रम से शुरु करेंगी। उन्होंने कहा कि वह न्याय और समानता के मूल्यों में विश्वास रखती हैं। उन्‍होंने उन सभी दलों का आभार जताया जिन्होंने उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का समर्थन किया है।
 
उन्होंने कहा कि विपक्ष की एकता उन समान विचारों पर आधारित है जो लोकतांत्रिक मूल्यों, सामाजिक न्याय, प्रेस की स्वतंत्रता, गरीबी उन्मूलन तथा जातिगत व्यवस्था को खत्म करने पर विश्वास रखते हैं। 
     
जनता दल यूनाइटेड द्वारा उनकी उम्मीदवारी का समर्थन नहीं किए जाने के सवाल पर सुश्री कुमार ने कहा कि राजनीति में यह कोई नई बात नहीं है, ऐसा हमेशा से होता आया है। राष्ट्रपति पद के लिए इस बार दोनों ही उम्मीदवार दलित समुदाय से होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसे दलित के खिलाफ दलित की लड़ाई के रूप में पेश नहीं किया जाना चाहिए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इंदौर के एमवाय अस्पताल में मरीजों की मौत पर नोटिस