शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Manohar Parrikar, defense minister,retired,
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 नवंबर 2015 (15:38 IST)

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर संन्यास लेने के बयान से पलटे

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर संन्यास लेने के बयान से पलटे - Manohar Parrikar, defense minister,retired,
पणजी। देश के रक्षामंत्री और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर 60 वर्ष की उम्र में राजनीति से संन्यास लेने की बात से पलट गए हैं। उन्होंने कहा था कि लोगों को 60 साल का होने पर अपने रिटायरमेंट के बारे में सोचना चाहिए। 13 दिसंबर को मैं 60 साल का हो जाऊंगा, इसलिए इसे देखते हुए मैंने दो-तीन साल पहले से ही इसके बारे में सोचना शुरू कर दिया था। मीडिया में उनके संन्यास लेने की खबर आते ही पर्रिकर ने सफाई दी कि 60 साल की उम्र होने पर संन्यास लेने की बात मैंने हल्के फुल्के अंदाज में कही थी, जिसे गंभीरता से लिया गया। फिलहाल उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है। 

 





क्या कहा था रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने : गोवा की राजधानी पणजी से 10 किलोमीटर उत्तर में स्थित मापुसा शहर में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने राजनीति से संन्यास लेने का संकेत दिए थे। वह यहां लोकमान्य बहुउद्देशीय सहकारी ऋण सोसायटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में आए थे। 

रक्षामंत्री ने इस समारोह में कहा था 'लोगों को 60 साल का होने पर अपने रिटायरमेंट के बारे में सोचना चाहिए। 13 दिसंबर को मैं 60 साल का हो जाऊंगा, इसलिए इसे देखते हुए मैंने दो-तीन साल पहले से ही इसके बारे में सोचना शुरू कर दिया था। बड़ी जिम्मेदारी निभाने के प्रति मेरे मन में कोई दिलचस्पी नहीं है।'
 
पर्रिकर ने कहा कि उनका ध्यान गोवा पर हमेशा रहेगा। उन्होंने यह कहा कि अगर राज्य सरकार गलत रास्ते पर चलेगी, तो वह उसे सही रास्ते पर लाएंगे। उन्होंने गोवा जैसे छोटे राज्य में विश्वसनीय नेतृत्व के संकट को भी स्वीकार किया है।

मनोहर पर्रिकर ने दी सफाई : जब मीडिया में रक्षामंत्री के 60 साल की उम्र के बाद संन्यास लेने का मामला उछला तो पर्रिकर ने कहा कि मैंने ऐसा कोई फैसला नहीं किया है कि 13 दिसम्बर को 60 साल के पूरा हो जाने के बाद मैं संन्यास ले लूंगा। उन्होंने सफाई दी कि मैंने रिटायर होने की बाद हल्के फुल्के अंदाज में उन लोगों के बारे में कही थी, जो सरकारी कर्मचारी हैं। सरकारी कर्मचारियों को 60 साल के बाद रिटायर हो जाना चाहिए। मैं सिर्फ यह कहना चाह रहा था कि सरकार मेरे 60 साल की उम्र का लाभ केंद्र में रक्षामंत्री के रूप में ले रही है। रक्षामंत्री ने कहा ‍कि रिपोर्टर ने मेरी बात को गलत अंदाज में लिया। मेरे रिटायर होने की बात को आप गंभीरता से न लें। 
 
मनोहर पर्रिकर ने 2012 में गोवा के मुख्यमंत्री  बने थे : सनद रहे कि भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता माने जाने वाले मनोहर पर्रिकर ने 2012 में गोवा के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली थी। ईमानदारी से काम करने का पुरस्कार भी उन्हें मिला। गोवा के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी के बाद पिछले साल ही उन्हें केंद्र की एनडीए सरकार में रक्षामंत्री के तौर पर शामिल किया गया।