शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Manmohan Singh attacks Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 19 अप्रैल 2015 (13:48 IST)

तबाह होते किसान की मोदी को चिंता नहीं- मनमोहन

तबाह होते किसान की मोदी को चिंता नहीं- मनमोहन - Manmohan Singh attacks Modi
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किसानों की समस्याओं को ढाल बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर रविवार को जमकर हमला किया और कहा कि उनकी सरकार किसानों से चुनाव में किए गए वादे पूरा नहीं कर रही है।

डॉ. सिंह ने यहां रामलीला मैदान में कांग्रेस की किसान-मजदूर रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार लगातार किसान विरोधी काम कर रही है और अब इस सरकार की किसान विरोधी नीति का पर्दाफाश होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बेमौसमी बारिश तथा फसलों का उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण किसान बेहाल हैं लेकिन प्रधानमंत्री को इसकी कोई चिंता नहीं है। उनका कहना था कि सरकार किसान को उचित मूल्य देने की बात करती है लेकिन असलियत यह है कि फसल की कीमत लगातार घट रही है।

डॉ. सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान 2013 में बने भूमि अधिग्रहण कानून को बदलने के लिए अध्यादेश लाई है। उनका कहना था कि यह अध्यादेश किसान के हित में नहीं है। इसमें की गई व्यवस्था किसान की मर्जी के खिलाफ है और यह प्रयास इस सरकार की किसान विरोधी नीतियों को प्रदर्शित करता है इसलिए इसका कांग्रेस डटकर मुकाबला करेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के लिए संघर्ष कर रही है और उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी किसान विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देगी और कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में इस संघर्ष में कामयाब होगी। (वार्ता)