• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. m k stalin elected dmk president
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 अगस्त 2018 (12:11 IST)

एमके स्टालिन के हाथों में डीएमके की कमान, अलागिरी ने भी ठोंका था दावा...

एमके स्टालिन के हाथों में डीएमके की कमान, अलागिरी ने भी ठोंका था दावा... - m k stalin elected dmk president
चेन्नई। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के छोटे बेटे एमके स्टालिन के हाथों डीएमके की कमान सौंप दी गई है। मंगलवार को चेन्नई स्थित डीएमके हेडक्वार्टर में हुई पार्टी की जनरल काउंसिल की बैठक में स्टालिन को पार्टी का अगला अध्यक्ष चुना गया।
 
 
करुणानिधि का 7 अगस्त को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद डीएमके के उत्तराधिकारी की जंग तेज हो गई थी। पार्टी से निष्कासित बड़े भाई अलागिरी ने डीएमके पर अपना दावा ठोका था। अलागिरी ने दावा किया कि करुणानिधि के सच्चे कार्यकर्ता मेरे साथ हैं। 
 
उन्होंने स्टालिन के नेतृत्व पर सवाल भी खड़े किए थे। डीएमके ने जनरल काउंसिल की बैठक में करुणानिधि को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पारित किया। डीएमके ने केंद्र सरकार से करुणानिधि को भारत रत्न देने की मांग की।
ये भी पढ़ें
दिवंगत सीनेटर को लेकर ट्रंप का यू-टर्न, व्हाइट हाउस पर झंडा आधा झुकाने का दिया आदेश