शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. LPG, without subsidized cylinders, oil and gas marketing companies
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 31 मई 2016 (23:51 IST)

बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 21 रुपए महंगा

बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 21 रुपए महंगा - LPG, without subsidized cylinders, oil and gas marketing companies
नई दिल्ली। तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने सोमवार मध्य रात्रि से बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 21 रुपए की बढ़ोतरी की है।
       
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने बताया कि दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलो का रसोई गैस सिलेंडर अब 527.50 रुपए की जगह 548.50 रुपए का मिलेगा। एक महीने में रसोई गैस के दाम में लगातार दो बार में 39 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले एक मई को इसकी कीमत 18 रुपए बढ़ाई गई थी।
 
इससे पहले रसोई गैस के दाम लगातार तीन बार घटाए गए थे। इसकी कीमत में 01 फरवरी को 82.50 रुपए, 01 मार्च को 61.50 रुपए तथा 01 अप्रैल को चार रुपए प्रति सिलेंडर की कमी की गई थी।
 
इसी तरह सब्सिडी वाले सिलेंडर की (दिल्ली में) कीमत 419.15 रुपए प्रति सिलेंडर से बढ़ाकर 419.18 रुपए प्रति सिलेंडर किया गया है।
 
देश के चार प्रमुख महानगरों में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत (रुपए में) इस प्रकार रहेगी : दिल्ली में 548.50, कोलकाता में 576.50, मुंबई में 547.00 और चेन्नई में 560.00। 
(वार्ता)