शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. LPG subsidies
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 (17:46 IST)

ONGC, ऑयल इंडिया को LPG सब्सिडी में छूट

ONGC, ऑयल इंडिया को LPG सब्सिडी में छूट - LPG subsidies
नई दिल्ली। घरेलू तेल एवं गैस उत्खनन को बढ़ावा देते हुए सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी और ऑयल इंडिया को चालू वित्त वर्ष के दौरान एलपीजी सब्सिडी भरपाई में योगदान करने से छूट देने का फैसला किया है। यह बात आज तेल सचिव सौरभ चंद्र ने कही।
 
उद्योग मंडल फिक्की द्वारा हाइड्रोकार्बन पर आज यहां आयोजित बैठक में उन्होंने कहा, सरकार 2015-16 के लिए एलपीजी सब्सिडी का पूरा बोझ स्वयं वहन करेगी। सरकार गरीबों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एलपीजी और केरोसिन जैसे रसोई ईंधन के दाम का नियमन करते हुए वास्तविक लागत से कम दाम पर उसकी बिक्री करती है। 
 
इन पेट्रोलियम उत्पादों की वास्तविक बाजार लागत और सरकार द्वारा तय खुदरा बिक्री मूल्य के बीच के अंतर को लागत से कम वसूली कहते हैं जिसका बोझ सरकार नकद सब्सिडी के जरिए और ओएनजीसी जैसी उत्खनन कंपनियों से मिलने वाले योगदान के जरिए करती हैं।
 
तेल एवं गैस उत्खनन एवं उत्पादन से जुड़ी ओएनजीसी, ऑयल इंडिया और गेल को रसोई ईंधन एलपीजी और केरोसिन तथा अक्‍टूबर 2014 तक डीजल जैसे रसोई ईंधन पर सब्सिडी के कुछ हिस्से को वहन करना होता है। डीजल की कीमत अक्‍टूबर 2014 में नियंत्रण मुक्त होने के बाद यह घरेलू एलपीजी और केरोसिन तक सीमित रह गई है।
 
उन्होंने कहा, उत्खनन करने वाली राष्ट्रीय तेल कंपनियों का कम वसूली में योगदान घटा है और वे इतनी ही राशि के संसाधन का उत्खनन और उत्पादन में निवेश करने के लिए आजाद हैं। चंद्र ने कहा कि वित्त मंत्रालय द्वारा ईंधन बिक्री पर राजस्व नुकसान की भरपाई करने पर सहमति जताने के बाद सरकार ने तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) और ऑयल इंडिया को ईंधन सब्सिडी में योगदान करने से छूट दे दी है।
 
वित्त मंत्रालय सरकार नियंत्रित दर पर घरेलू एलपीजी और केरोसिन की बिक्री पर राजस्व नुकसान की प्रभावी तरीके से भरपाई करने के लिए जनवरी से मार्च 2015 की तिमाही के लिए पूरी 5,324 करोड़ रुपए की सब्सिडी का भुगतान करेगा। (भाषा)