शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. LoC, Indian Army, Pakistani Army

भारत की कार्रवाई से तिलमिलाई पाक सेना

भारत की कार्रवाई से तिलमिलाई पाक सेना - LoC, Indian Army, Pakistani Army
श्रीनगर। एलओसी पर तनातनी का माहौल और बढ़ गया है क्योंकि भारतीय सेना ने पाक सेना को उसकी करतूतों की खातिर सबक सिखाने को जो ताजा हमला कर उसकी कई सीमांत चौकियों व बंकरों को नेस्तनाबूद किया है उससे पाक सेना तिलमिला उठी है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद फिलहाल एलओसी और बॉर्डर पर मुर्दा शांति है, लेकिन आने वाले समय में कुछ बड़ा घट सकता है। 
 
इसे अब आधिकारिक तौर पर मान लिया गया है कि भारतीय सेना ने नौशहरा और नौगाम सेक्टर में पाक की कुछ चौकियों तथा बंकरों को तबाह किया है। इसका एक वीडियो भी सेना की तरफ से जारी किया गया है। भारतीय सेना द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि ये ऑपरेशन पाकिस्तान की तरफ से होने वाले सीजफायर और घुसपैठ के जवाब में किया गया। रक्षाधिकारियों के मुताबिक, सेना ने इस ऑपरेशन में रॉकेट लॉन्चर, एंटी टैंक मिसाइल और ऑटोमैटिक हथियारों का भी इस्तेमाल किया था। हालांकि पाकिस्तानी सेना ने इस तरीके के किसी हमले से इंकार किया है।
 
माना जा रहा है कि सेना ने पाकिस्तान के 5 से 6 बंकरों को भी उड़ा दिया। सेना ने इस कार्रवाई का 24 सेकंड का वीडियो भी जारी किया है। खबरों के मुताबिक, सेना ने जो वीडियो जारी किया वह 9 मई का है। जिसे नौगाम सेक्टर में अंजाम दिया गया। इसके अलावा नौशहरा सेक्टर में 20 और 21 मई को कार्रवाई की गई। कार्रवाई की जानकारी भारतीय सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल नरूला ने दी। उन्होंने बताया कि भारत एलओसी पर शांति और सौहार्द चाहता है। मेजर जनरल नरूला ने कहा कि पाकिस्तानी सेना हथियारबंद घुसपैठियों को कश्मीर में घुसने में मदद कर रही है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना एलओसी के आसपास दंडात्मक कार्रवाई कर रही है।
 
सेना के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि भारतीय सेना ने घुसपैठ में मददगार पाकिस्तानी चौकियों को तबाह कर दिया है। सेना का मानना है कि पाकिस्तान आतंकवादियों की मदद करता है। सेना ने कहा कि हमारी कोशिश जम्मू कश्मीर में शांति बहाल करना है। एलओसी पर हमारा नियंत्रण है। सेना का मानना है कि आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन और तेज किया जाना चाहिए।
 
सेना ने नौशेरा में अपनी कार्रवाई का 20 सेकंड का वीडियो भी जारी किया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि सेना ने पाकिस्तानी सेना के पोस्ट पर लगातार 20 से 21 धमाके किए, जिनमें पाकिस्तानी पोस्ट पूरी तरह से तबाह हो गया। सेना ने पाकिस्तानी पोस्ट के बंकरों को निशाना बनाया और उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया।
 
भारतीय सेना ने पाकिस्तानी बैट द्वारा भारतीय जवानों का शव क्षत-विक्षप्त किए जाने का बदला ले लिया है। उनके कई बंकरों को तबाह कर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार्रवाई में 20 से 25 पाक सैनिक और गोला बारूद के डिपो को तबाह कर दिया गया है। कुछ दिनों पहले पुंछ में पाक सेना ने एलओसी क्रॉस कर भारतीय सैनिकों पर हमला किया था। इस हमले में दो सैनिक शहीद हुए थे। बाद में इनके शवों से बर्बरता हुई थी।
 
भारतीय सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अशोक नरूला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि पाकिस्तान आतंकवादियों की मदद करता है। उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान अपनी इन हरकतों से बाज आए। अशोक ने बर्फ पिघलने और पास के खुलने से घुसपैठ की घटनाएं बढ़ने की आंशका जताई है। भारतीय सेना ने कहा कि वो कश्मीर में शांति चाहते हैं। मेजर जनरल अशोक नरूला ने कहा कि बर्फ पिघलने और दर्रे खुलने से घुसपैठ बढ़ने की आशंका है, लेकिन हमारी तैयारी भी पूरी है। किसी भी हरकत का जवाब दिया जाएगा।
 
भारत ने बीते साल उड़ी हमले के 11 दिन बाद 29 सितंबर को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था, जिसमें कई आतंकियों को मार गिराया गया था। इसके बाद इसी तरह सेना ने पाकिस्तान की चौकियों को निशान बनाने के वीडियो जारी किया था।
ये भी पढ़ें
सीमा पर माहौल बिगड़ा, दांव पर सीजफायर