शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. LK Advani
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 19 अक्टूबर 2014 (18:18 IST)

आडवाणी ने ‍किया शिवसेना से गठबंधन का समर्थन

आडवाणी ने ‍किया शिवसेना से गठबंधन का समर्थन - LK Advani
नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने महाराष्ट्र में सरकार के गठन के लिए भाजपा  और उसकी सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी शिवसेना के बीच गठबंधन की रविवार को वकालत की और  राकांपा के साथ किसी भी तरह का सहयोग नहीं करने को कहा।
 
288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी बहुमत से दूर दिख रही है, ऐसी स्थिति में आडवाणी ने  कहा कि बेहतर होगा अगर पुराने संबंध पुनर्जीवित किए जाएं। 
 
भाजपा नेता ने कहा कि मुझे महाराष्ट्र जैसे महत्वपूर्ण राज्य में गठबंधन के बहाल होने की उम्मीद  है। अच्छा होगा अगर भाजपा और शिवसेना के पुराने संबंध पुनर्जीवित हो जाएं। मैंने पहले भी कहा  था कि ये संबंध टूटने नहीं चाहिए थे।
 
भाजपा के वयोवृद्ध नेता ने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजों से पता चलता है कि लोकसभा  चुनावों में दिखा रुझान विधानसभा चुनाव में भी जारी रहा। आडवाणी ने कहा कि शिवसेना और  भाजपा के अलग-अलग चुनाव लड़ने के फैसले से वे थोड़ा निराश थे।
 
उन्होंने राकांपा के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना से इंकार करते हुए कहा कि इस  तरह की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार बनते देखना चाहता हूं और चाहता हूं कि यह भाजपा और शिवसेना के साथ बने। मैं नतीजों से खुश हूं।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या वे दोनों पार्टियों को साथ लाने के लिए मध्यस्थता करेंगे, आडवाणी ने कहा कि अगर मेरी पार्टी और शिवसेना के लोगों ने मुझे ऐसा करने को कहा, तो मैं जरूर ऐसा करूंगा। (भाषा)