शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Limca book of records
Written By
Last Modified: इंदौर , मंगलवार, 21 अक्टूबर 2014 (08:39 IST)

आईआईएमआई के छात्रों का नृत्य लिम्का बुक में

आईआईएमआई के छात्रों का नृत्य लिम्का बुक में - Limca book of records
इंदौर। इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएमआई) के मुंबई स्थित परिसर के 24 छात्र-छात्राओं ने पिछले गणतंत्र दिवस के मौके पर चार शॉपिंग मॉल में एक ही दिन में सबसे ज्यादा नृत्य प्रस्तुतियों का अनोखा कीर्तिमान रचा है। आईआईएमआई विद्यार्थियों के इस करीब 9 महीने पुराने कारनामे को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस ने आधिकारिक मान्यता दी है।
 
आईआईएम.आई के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि संस्थान के मुंबई स्थित परिसर के विद्यार्थियों के इस कीर्तिमान के बारे में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस की ओर से संस्थान को हाल ही में प्रमाण पत्र भी मिल चुका है। इस कीर्तिमान को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस के वर्ष 2015 में प्रकाशित होने वाले संस्करण में जगह दी जाएगी।
 
प्रवक्ता ने बताया कि आईआईएम.आई के मुंबई स्थित परिसर के 24 छात्र.छात्राओं ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के कोरम मॉल (ठाणे), आर सिटी मॉल (घाटकोपर), आर मॉल (मुलुंड) और आर मॉल (ठाणे) में महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए सामूहिक नृत्य प्रस्तुतियां दी थीं।
 
प्रवक्ता के मुताबिक इन प्रस्तुतियों को ‘फ्लैश मॉब’ के रूप में पेश किया गया था, ताकि इनकी ओर दर्शकों का ध्यान फौरन खींचा जा सके और उन्हें महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया जा सके। (भाषा)