• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Last year also Facebook, Instagram and WhatsApp were closed for 6 hours
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 अक्टूबर 2022 (14:14 IST)

पिछले साल भी 6 घंटे के लिए बंद हुए थे फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप, जानिए कितने एक्‍टिव यूजर्स हैं दुनिया में

पिछले साल भी 6 घंटे के लिए बंद हुए थे फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप, जानिए कितने एक्‍टिव यूजर्स हैं दुनिया में - Last year also Facebook, Instagram and WhatsApp were closed for 6 hours
भारत में मंगलवार को करीब 12.30 बजे से व्हाट्‍सऐप का सर्वर डाउन पूरी तरह से ठप्‍प हो गया। जिसके चलते न तो मैसेज आ रहे हैं और न ही मैसेज जा रहे हैं। इसके साथ ही व्‍हाट्सऐप का डेस्‍कटॉप वर्जन भी बंद हो गया है यानी व्‍हाट्सऐप वेब भी कनेक्‍ट नहीं हो पा रहा है।

उल्लेखनीय है कि दिवाली त्योहार के मद्देनजर लोग एक-दूसरे को सोमवार रात से ही लगातार मैसेज भेज रहे हैं। पहले व्‍हाट्सऐप के भारत में बंद होने की खबर थी हालांकि बाद में करीब 1 घंटे बाद खबर आई कि व्हाट्‍सऐप का सर्वर पूरी दुनिया में डाउन हुआ है।

बता दें कि पिछले साल भी इसी तरह व्‍हाट्ऐप सेवाएं बंद हो गई थी। पिछले साल 4 अक्टूबर को 6 घंटे बंद रही थी सर्विस। इस दौरान फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म 4 अक्टूबर, 2021 को करीब 6 घंटे तक पूरी दुनिया में बंद रहे थे, जिसके चलते अरबों यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इस आउटेज का असर अमेरिकी बाजार में फेसबुक के शेयरों पर भी दिखा था और कंपनी के शेयर 6% तक गिर गए थे।

बता दें कि दुनियाभर में फेसबुक के 2.85 अरब मंथली सक्रिय यूजर हैं। वहीं वॉट्सऐप के 2 अरब और इंस्टाग्राम के 1.38 अरब यूजर्स हैं।
  • सेवा बंद होने से पिछले साल फेसबुक के शेयर 6% तक गिर गए थे।
  • दुनियाभर में फेसबुक के 2.85 अरब मंथली सक्रिय यूजर हैं।
  • वॉट्सऐप के 2 अरब यूजर्स हैं
  • इंस्टाग्राम के 1.38 अरब यूजर्स हैं।
Edited: By Navin Rangiyal 
ये भी पढ़ें
शुरू हुआ whatsapp, करीब 2 घंटे डाउन रहा सर्वर, मैसेज भेजने के लिए परेशान होते रहे यूजर्स