बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Khalistani terrorists, dinner invitations, Justin Trudeau
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018 (18:31 IST)

खालिस्तानी आतंकवादी का रात्रिभोज निमंत्रण रद्द

खालिस्तानी आतंकवादी का रात्रिभोज निमंत्रण रद्द - Khalistani terrorists, dinner invitations, Justin Trudeau
नई दिल्ली। कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल ने दोषी करार दिए गए खालिस्तानी आतंकी जसपाल अटवाल का गुरुवार को रात्रिभोज का निमंत्रण रद्द कर दिया है। पटेल ने भारत की यात्रा पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू और उनके प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में यह रात्रिभोज आयोजित किया है।


कनाडाई उच्चायोग ने यहां कहा कि उच्चायोग ने अटवाल के निमंत्रण को रद्द कर दिया है। हम प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करते। अटवाल 1986 में पंजाब के तत्कालीन मंत्री मलकीतसिंह सिद्धू की वेंकुवर में हत्या का प्रयास करने का दोषी है।

अटवाल के निमंत्रण को रद्द करने का यह कदम त्रुदू के खालिस्तान समर्थक रुख की पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सहित अनेक लोगों की आलोचना के बाद उठाया गया है। अमरिंदर ने एक बैठक में त्रुदू के समक्ष यह मुद्दा उठाया जिस पर कनाडाई प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनका देश भारत अथवा कहीं भी अलगाववाद का समर्थन नहीं करता। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जनरल रावत के बयान पर बवाल, यह बोली सेना...