मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 17 june 2025 live update
Last Updated : मंगलवार, 17 जून 2025 (14:50 IST)

सोनम को लेकर सीन रीक्रिएट करने घटनास्थल पर पहुंची मेघालय पुलिस

Live news in Hindi
Latest News Today Live Updates in Hindi : मेघालय पुलिस सोनम को लेकर सीन रीक्रिएट करने घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने 2 जून को गहरी खाई से राजा रघुवंशी का शव बरामद किया था। पल पल की जानकारी... 


02:49 PM, 17th Jun
इजराइल ने मंगलवार को दावा किया कि उसने ईरानी सैन्य कमान को तबाह करने के बाद उसके एक और उच्च पदस्थ जनरल को मार गिराया। इजराइली सेना ने कहा कि उसने जनरल अली शादमानी को मार गिराया है, जिन्हें हाल ही में खातम अल-अनबिया केंद्रीय मुख्यालय का प्रमुख नियुक्त किया गया था। ईरान ने शादमानी की मौत की तत्काल पुष्टि नहीं की है। शादमानी ईरान के अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड में जनरल थे।

02:29 PM, 17th Jun
मेघालय पुलिस सोनम को लेकर सीन रीक्रिएट करने घटनास्थल पर पहुंची। 2 जून को पुलिस ने गहरी खाई से बरामद किया था राजा रघुवंशी का शव। पुलिस ने इस मामले में राजा की पत्नी सोनम के साथ ही राज कुशवाह, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल चौहान को गिरफ्तार किया था।

12:17 PM, 17th Jun
कोच्चि से दिल्ली आ रहे इंडिगो के विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, बम की धमकी के बाद विमान को आपात स्थिति में उतारा गया।

10:10 AM, 17th Jun
अहमदाबाद में पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान के पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल का पार्थिव शरीर मंगलवार को मुंबई लाया गया। कैप्टन सुमीत सभरवाल के पिता पुष्करराज ने मुंबई के पवई में अपने घर के बाहर अपने बेटे को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनका अंतिम संस्कार चकला विद्युत शवदाह गृह में किया जाएगा।

08:06 AM, 17th Jun
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैलगरी पहुंचे। वह अल्बर्टा के कनानैस्किस में 51वें G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
-अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसराइल-ईरान संघर्ष के बीच ईरान की राजधानी तेहरान को तुरंत खाली किए जाने की सलाह दी है। जी7 समिट में हिस्सा लेने कनाडा गए ट्रंप एक दिन पहले ही वहां से वापस लौट रहे हैं। मध्य पूर्व के हालात को देखते हुए उन्होंने जल्द लौटने का फैसला किया है।

08:04 AM, 17th Jun
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान के इंजन में मंगलवार को तकनीकी खराबी आ गई। इसके कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर हॉल्ट के दौरान यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा। ALSO READ: एयर इंडिया की एक और फ्लाइट में तकनीकी खराबी, कोलकाता एयरपोर्ट पर यात्रियों को विमान से उतारा
ये भी पढ़ें
इजरायल का तेहरान पर अल्टीमेटम: तुरंत खाली करें, ट्रम्प बोले- 'कुछ बड़ा होने वाला है'