रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Karnataka assembly election BJP candidates list
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (09:15 IST)

भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए जारी की सूची, शिकारीपुरा से लड़ेंगे येदियुरप्पा

Karnataka assembly election
नई दिल्ली। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए 72 उम्मीदवारों की सूची जारी की और भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा शिकारीपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे। 

समिति ने कहा कि राज्य के वरिष्ठ नेता जगदीश शेट्टार और के एस ईश्वरप्पा क्रमश : हुबली धारवाड़ सेंट्रल और शिमोगा विधानसभा क्षेत्रों से चुनावी मैदान में उतरेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं ने मुलाकात करके उम्मीदवारों के नाम तय किए।  वरिष्ठ पार्टी नेता जेपी नड्डा ने समिति की बैठक के बाद 72 उम्मीदवारों के नाम जारी किए। भाजपा ने अपने लोकसभा सदस्य बी श्रीरामुलू को भी चुनावी मैदान में उतारा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भाजपा का यह डरावना चेहरा है : अखिलेश यादव