शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. jignesh mewani
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 अप्रैल 2018 (11:41 IST)

जिग्नेश ने दिया भड़काऊ बयान, एफआईआर दर्ज

जिग्नेश ने दिया भड़काऊ बयान, एफआईआर दर्ज - jignesh mewani
नई दिल्ली। गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के बाद विवाद हो गया है। कर्नाटक में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान रैली को बाधित करने के मकसद से लोगों को भड़काने के‍ लिए बयान दिया जिसके चलते जिग्नेश के खिलाफ भाजपा ने एफआईआर दर्ज कराई है।
 
दरअसल, शुक्रवार को जिग्नेश कर्नाटक के चित्रदुर्ग में थे, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक के युवाओं का सबसे बड़ा रोल यह हो सकता है कि वह 15 अप्रैल को बेंगलुरू में होने वाले भाजपा के कैंपेन में जाए और वहां पर कुर्सियां उछाले, फंक्शन में हंगामा करें और सरकार से पूछे की लोकसभा चुनाव के दौरान जो 2 करोड़ रोजगार का वादा उन्होंने किया था, उसका क्या हुआ? मेवाणी ने कहा कि अगर भाजपा युवाओं को सवाल ना दे पाएं तो युवा उनसे कहें वह हिमालय पर चलें जाएं।
 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दर्ज कराई एफआईआर : मेवाणी के बयान के बाद भाजपा ने इस पर आपत्ति जताई है। भाजपा के चित्रदुर्ग जिले के अध्यक्ष ने मेवाणी के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रावाई की मांग की है। 
 
कर्नाटक भजापा ने मेवाणी के बयान कड़ी आपत्ति जताई है। पार्टी ने एक ट्वीट के जरिए कहा, "कांग्रेस और पाकिस्तान में बहुत ही समानताएं हैं। दोनों देश को तोड़ना चाहते हैं। दोनों राष्ट्रवादी ताकतों के खिलाफ युद्ध का सहारा लेते हैं। दोनों का पीएम मोदी से कोई मुकाबला नहीं हैं।" (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
हफ्ते में दो जिंदा आतंकी पकड़े, इस बार पकड़ा गया आतंकी पाक नागरिक