• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Karaana Bhandara Gondiya
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 मई 2018 (22:48 IST)

कैराना में 20 फीसदी वीवीपेट मशीनों को बदलना पड़ा

कैराना में 20 फीसदी वीवीपेट मशीनों को बदलना पड़ा - Karaana Bhandara Gondiya
नई दिल्ली। 10 राज्यों की 14 लोकसभा और विधानसभा सीटों पर सोमवार को हुए उपचुनाव के दौरान उत्तरप्रदेश की कैराना और महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर वीवीपेट मशीनों में गड़बड़ी की सर्वाधिक शिकायतों के कारण इन्हें बदलना पड़ा।
 
मतदान खत्म होने के बाद आयोग की ओर से देर शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक कैराना सीट पर इस्तेमाल की गई 1,705 वीवीपेट मशीनों में से गड़बड़ी की शिकायतों के चलते 355 वीवीपेट (20.82 प्रतिशत) बदलनी पड़ीं जबकि भंडारा-गोंदिया सीट पर इस्तेमाल की गई 2,149 वीवीपेट में से गड़बड़ी की शिकायतों वाली 413 वीवीपेट (19.22 प्रतिशत) को बदलना पड़ा। 
 
उल्लेखनीय है कि इन दोनों सीटों पर ईवीएम और वीवीपेट मशीनों में गड़बड़ी की आयोग को काफी संख्या में शिकायतें मिली थीं। दोपहर बाद सपा, कांग्रेस और रालोद के संयुक्त प्रतिनिधिमंडलों ने निर्वाचन आयोग के समक्ष इस मामले को उठाते हुए डेढ़ घंटे से अधिक बाधित रहने वाले मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराने और इससे कम समय तक मतदान बाधित रहने वाले मतदान केंद्रों पर मतदान का समय बढ़ाने की मांग की थी। बाद में भाजपा के प्रतिनिधमंडल ने भी आयोग से वीवीपेट मशीनों में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए उपयुक्त कार्रवाई करने की मांग की थी।
 
आयोग के अनुसार उत्तरप्रदेश की नूरपुर विधानसभा सीट पर भी इस्तेमाल की गई 351 वीवीपेट मशीनों में से 29 मशीनें (8.26 प्रतिशत) बदलनी पड़ीं जबकि पश्चिम बंगाल की महेशताला विधानसभा सीट पर 12.37 और पंजाब की शाहकोट सीट पर 11.02 प्रतिशत वीवीपेट मशीनें बदलनी पड़ीं। आयोग ने इस दौरान एक भी ईवीएम नहीं बदलने की जानकारी दी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दक्षिण पश्चिम मानसून की केरल में दस्तक : स्काईमेट