बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kangana Ranaut warns Karni Sena
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 जनवरी 2019 (15:29 IST)

कंगना की करणी सेना को चेतावनी, मैं भी राजपूत हूं, बर्बाद कर दूंगी...

Kangana Ranaut
नई दिल्ली। फिल्म 'मणिकर्णिका' में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने राजपूत करणी सेना को चेतावनी दी है कि अगर फिल्म की रिलीज में अड़ंगा डाला तो बर्बाद करके रख दूंगी।
 
 
कंगना का कहना है कि करणी सेना उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर तंग कर रही है। फिल्म अगले शुक्रवार 25 जनवरी को को रिलीज होने वाली है। इस सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म ‍सर्टिफिकेशन ने भी प्रमाण पत्र जारी कर दिया है।
 
 
करणी सेना के रुख से गुस्सा कंगना ने कहा है कि वह भी राजपूत हैं और करणी सेना यदि फिल्म के बीच में आई तो वे सबको बर्बाद करके रख देंगी। उल्लेखनीय है कि भंसाली की फिल्म 'पद्‍मावत' को लेकर भी करणी सेना ने खूब बवाल किया था।
 
 
पता चला है कि फिल्म में लक्ष्मीबाई और ब्रिटिश अफसर के बीच प्रेम प्रसंग दिखाया गया है। इसको लेकर करणी सेना में नाराजगी है। साथ ही सेना को फिल्म में रानी के स्पेशल डांस सीक्वेंस से भी आपत्ति है। 
 
ये भी पढ़ें
व्हाय चीट इंडिया : फिल्म समीक्षा