• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jignesh Mewani, Hunker Rally, Narendra Modi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 जनवरी 2018 (19:26 IST)

बिना भीड़ की 'हुंकार', मोदी पर बरसे मेवाणी

बिना भीड़ की 'हुंकार', मोदी पर बरसे मेवाणी - Jignesh Mewani, Hunker Rally, Narendra Modi
नई दिल्ली। गुजरात के नवनिर्वाचित युवा विधायक जिग्नेश मेवाणी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए मंगलवार को कहा कि लोकतंत्र एवं संविधान के समक्ष बड़ा खतरा पैदा हो गया है, जिसे बचाने की लड़ाई को संसद से सड़क तक ले जाना होगा।
 
 
उत्तर प्रदेश में 'भीम आर्मी' के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद 'रावण' की रिहाई की मांग के लिए 40 से ज्यादा संगठनों की ओर से यहां आयोजित 'युवा हुंकार' रैली को संबोधित करते हुए मेवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि उन्हें यह चुनाव करना होगा कि देश मनुस्मृति से चलेगा या संविधान से। उन्होंने मोदी से दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार, किसानों की आत्महत्या, छात्र नेताओं के खिलाफ दर्ज मामलों और युवाओं की बेरोजगारी और सामाजिक न्याय से जुड़े सवाल पूछे।
 
 
मोदी सरकार पर अपने सभी वादों को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए वह लव जेहाद, गोमाता और घर वापसी के नाम पर नकली दुश्मन खड़ा करने की साजिश कर रही है। इस समय लोकतंत्र और संविधान के समक्ष जैसा खतरा पैदा हो गया है, वैसा कभी नहीं था और पूरे देश को फासीवाद से मुकाबला करना पड़ रहा है।
 
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में 700 से 800 छात्र नेताओं पर मामले दर्ज हुए हैं और भीम आर्मी के लोगों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने चंद्रशेखर के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज करने के औचित्य पर सवाल उठाया और उसकी रिहाई की मांग की। 
 
नहीं जुटी भीड़ : बताया जा रहा है कि जिग्नेश की रैली में नाममात्र के लोग ही शामिल थे। यह रैली में शामिल जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार की बात से भी सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि रैली में भीड़ नहीं जिंदा लोग हैं।
ये भी पढ़ें
चारा घोटाले के एक और मामले में लालू पर गिर सकती है गाज