गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Police on jignesh mewani rally
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 9 जनवरी 2018 (11:40 IST)

जिग्नेश मेवाणी को दिल्ली में रैली की इजाजत नहीं

जिग्नेश मेवाणी को दिल्ली में रैली की इजाजत नहीं - Delhi Police on jignesh mewani rally
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली में संसद मार्ग पर रैली के लिए वडगाम के विधायक जिग्नेण मेवाणी के अनुरोध को अब तक मंजूर नहीं किया गया है। जिग्नेश मेवाणी और उनके समर्थक रैली करने पर अड़ गए हैं।

मेवाणी की रैली को देखते हुए पार्लियामेंट स्ट्रीट पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। अंबेडकर पार्क में भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यहां मेवाणी अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।
 
नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ने सोमवार रात ट्वीट किया, 'संसद मार्ग पर प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को एनजीटी के आदेश के मद्देनजर अबतक मंजूरी नहीं दी गई है। आयोजकों को वैकल्पिक जगह पर जाने की सलाह दी गई है जो वे स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।' आयोजकों ने इस बात की पुष्टि की कि वे अपनी योजना पर आगे बढेंगे।
 
‘सामाजिक न्याय’ रैली या ‘युवा हुंकार रैली’ की योजना तैयार की गई थी जिसे मेवाणी और असम के किसान नेता अखिल गोगोई को संबोधित करना है।
 
एनजीटी ने पिछले साल पांच अक्टूबर को अधिकारियों को जंतर मंतर रोड पर धरना, प्रदर्शन, लोगों के जमा होने, भाषण देने और लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल संबंधी गतिविधियां तत्काल रोकने का आदेश दिया था।
 
जेएनयू के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहित कुमार पांडेय ने कहा कि इस कार्यक्रम को रोकने के लिए बहुत प्रयास किए जा रहे हैं और यहां तक कि कुछ मीडिया घराने गलत सूचना भी फैला रहे हैं कि रैली के लिए इजाजत नहीं दी गई है।
 
पांडेय ने बताया कि दो जनवरी को रैली की घोषणा किए जाने के बाद से, 'मेवाणी को एक देशद्रोही और शहरी नक्सली बताने वाले पोस्टरों पर बहुत सारा पैसा खर्च किया गया है। उन्होंने कहा कि रैली पूर्व निर्धारित समय पर ही होगी।'