शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jet Airways
Written By
Last Modified: रविवार, 23 जून 2019 (16:05 IST)

जेट एयरवेज के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू, कंपनी ने शेयर बाजार को सूचित किया

Jet Airways। जेट एयरवेज के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू, कंपनी ने शेयर बाजार को सूचित किया - Jet Airways
नई दिल्ली। कर्ज के बोझ से दबी निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज के खिलाफ दिवाला कार्रवाई शुरू हो चुकी है। जेट एयरवेज का परिचालन 17 अप्रैल से बंद है। ऋणदाताओं ने इससे पहले इसी महीने एयरलाइन के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने के लिए मतदान किया था।
 
राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ ने 20 जून को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा 26 ऋणदाताओं की ओर से दायर दिवाला याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया था।
 
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में जेट एयरवेज ने कहा कि एनसीएलटी की मुंबई पीठ के 20 जून के आदेश के अनुसार जेट एयरवेज के खिलाफ दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता 2016 के तहत कॉर्पोरेट दिवाला निपटान प्रक्रिया (सीआईआरपी) शुरू हो गई है।
 
इसमें आगे कहा गया है कि सीआईआरपी शुरू होने के बाद कंपनी के निदेशक मंडल के सभी अधिकार निलंबित हो गए हैं और अब अंतरिम निपटान पेशेवर द्वारा इनका इस्तेमाल किया जाएगा। जेट एयरवेज पर बैंकों का 8,000 करोड़ रुपए का बकाया है। इसके अलावा एयरलाइन पर वेंडरों, पट्टे पर विमान देने वालों और कर्मचारियों का भी हजारों करोड़ रुपए का बकाया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मायावती के भतीजे बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक, भाई राष्ट्रीय उपाध्यक्ष