शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jashodaben, Narendra Modi, RTI
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , बुधवार, 10 फ़रवरी 2016 (23:29 IST)

मोदी के पासपोर्ट को लेकर जशोदाबेन ने दायर की आरटीआई

मोदी के पासपोर्ट को लेकर जशोदाबेन ने दायर की आरटीआई - Jashodaben, Narendra Modi, RTI
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने यहां के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) में एक आरटीआई आवेदन दायर कर मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए अपना पासपोर्ट हासिल करने के लिए जमा किए गए शादी से जुड़े दस्तावेजों का ब्योरा मांगा है।

पिछले साल जशोदाबेन का पासपोर्ट संबंधी आवेदन इस आधार पर खारिज कर दिया गया था कि उन्होंने ऐसा कोई विवाह प्रमाण-पत्र या कोई संयुक्त शपथपत्र पेश नहीं किया जिससे साबित होता हो कि उनकी मोदी से शादी हुई है। इस पृष्ठभूमि में जशोदाबेन ने यह आरटीआई आवेदन डाला है।
 
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी जेड ए खान ने कहा कि जशोदाबेन कार्यालय में आईं  और अपने पासपोर्ट से संबंधित आरटीआई आवेदन दायर किया। हम समय पर उन्हें जवाब देंगे।
 
जशोदाबेन के भाई अशोक मोदी के अनुसार जशोदाबेन ने शादी से संबंधित उन दस्तावेजों के बारे में जानने के लिए आरटीआई आवेदन डाला जो मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के अपने कार्यकाल के दौरान अपने पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हुए जमा किए थे। 
 
खान ने कहा कि जरूरी दस्तावेज ना होने के कारण पिछले साल नवंबर में जशोदाबेन का आवेदन खारिज कर दिया गया था। (भाषा)