शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu and Kashmir Tour, Rajnath Singh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 अगस्त 2016 (17:01 IST)

राजनाथ सिंह जाएंगे कश्मीर की दो दिन की यात्रा पर

राजनाथ सिंह जाएंगे कश्मीर की दो दिन की यात्रा पर - Jammu and Kashmir Tour, Rajnath Singh
नई दिल्‍ली। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह बुधवार से कश्मीर घाटी की दो दिवसीय यात्रा शुरू करेंगे। इस यात्रा के दौरान वे वहां की स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वे समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ बातचीत भी कर सकते हैं। उनका यह कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कश्मीर की स्थिति पर 'गहरी चिंता और दुख' व्यक्त करने के एक दिन बाद सामने आया है।
सुरक्षाबलों के साथ आठ जुलाई को हुई एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद उत्पन्न अशांति के कारण घाटी में एक महीने में सिंह की यह दूसरी यात्रा है।
 
जम्मू कश्मीर में हिंसा की विभिन्न घटनाओं में दो पुलिसकर्मियों सहित 65 लोगों की मौत हो चुकी है और कई हजार अन्य लोग घायल हुए हैं। गृहमंत्री ने कहा था कि केन्द्र राज्य के साथ एक भावनात्मक रिश्ता चाहता है, न कि सिर्फ जरूरत पर आधारित रिश्ता।
 
राज्य में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद करने की अपील करते हुए घाटी में लोगों तक पहुंचने के लिए उन्होंने कहा, जहां तक भारत सरकार की बात है, मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम लोग केवल जरूरत के आधार पर संबंध नहीं चाहते हैं बल्कि कश्मीर के साथ एक भावनात्मक रिश्ता बनाना चाहते हैं। 
 
सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में विपक्ष के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वहां की स्थिति पर अपनी 'गहरी चिंता और दुख' व्यक्त किया था और जम्मू कश्मीर में समस्याओं का एक 'स्थाई  और टिकाऊ' समाधान ढूंढने में राजनीतिक दलों से मिलकर काम करने की अपील की थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सुषमा की भारतीय श्रमिकों को सलाह, लौट आओ नहीं तो...