शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Jammu and Kashmir terrorism
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 अक्टूबर 2015 (14:46 IST)

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ : 4 जवान शहीद, 1 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ : 4 जवान शहीद, 1 आतंकवादी ढेर - Jammu and Kashmir terrorism
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में सोमवार को कुपवाड़ा जिले के एक वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ हुई भीषण गोलीबारी में सेना के चार जवान शहीद हो गए, जबकि जिले में ही एक अलग मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।
 
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि हंदवाड़ा के हफरूदा जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एक अभियान चलाया गया जहां आतंकवादियों के साथ हुई गोलीबारी में चार जवान शहीद हो गए। प्रवक्ता ने बताया कि लोलाब इलाके में एक अभियान के दौरान हुई एक अन्य मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।

गौरतलब है कि रविवार को ही पुलवामा जिले में हुई एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) गुट के दो आतंकवादी मारे गए और एक जवान घायल हो गया। समझा जाता है कि दोनों आतंकी पाकिस्तानी थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान सलीम उर्फ आदिल पठान और रहमान उर्फ बरमी के तौर पर हुई है तथा आशंका है कि दोनों पाकिस्तानी नागरिक थे। पाक स्थित गुट जेईएम जम्मू कश्मीर और दिल्ली में कई बड़े हमलों के लिए जिम्मेदार है। इन हमलों में 13 दिसंबर 2001 को संसद पर किया गया हमला भी शामिल है।
 
रविवार को ही सुरक्षा बलों ने त्राल में एनकाउंटर के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को भी मार गिराया। दोनों पुलवामा जिले के हारी गांव में छुपे थे। त्राल में दोनों ओर से घंटों तक फायरिंग होती रही। सुरक्षा बलों ने शाम करीब सवा पांच बजे दोनों आतंकियों को ढेर किया। त्राल में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान बरमी और आदिल पठान के रूप में हुई है। (भाषा)