गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jammu and kashmir 2 terrorists firing on security forces encounter in poonch area
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: रविवार, 13 दिसंबर 2020 (18:54 IST)

पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम, पुंछ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम, पुंछ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर - jammu and kashmir 2 terrorists firing on security forces encounter in poonch area
जम्मू। सुरक्षाबलों ने एलओसी से सटे पुंछ कस्बे के मुगलरोड पर उन 2 आतंकियों को मार गिराया है जो 3 दिन पहले सीमा पार कर इस ओर आए थे और कश्मीर की ओर जा रहे थे। हालांकि मारे गए आतंकियों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस का दावा है कि दोनों पाकिस्तानी हैं। समाचार भिजवाए जाने तक मुठभेड़ जारी थी।
दरअसल, शनिवार दोपहर को सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली थी कि पुंछ के मुगल रोड के आसपास कुछ संदिग्धों को देखा गया है। जो जम्मू-कश्मीर में जारी छठे चरण के जिला विकास परिषद के चुनावों में खलल डाल सकते हैं। इसके तुरंत बाद सुरक्षाबलों और पुलिस की संयुक्त टीम ने कल दोपहर से मुगल रोड के आसपास स्थित पोशाना और डोगरां इलाके तलाशी अभियान छेड़ा था जो आज भी जारी था।
 
इसी दौरान रविवार दोपहर 2.30 बजे के करीब मुगल रोड के पोशाना डांगरा इलाके में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी तुरंत मोर्चा संभाला और आतंकवादियों को चारों ओर से घेरने के उपरांत फायरिंग शुरू कर दी है। दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग जारी है। इसके तुरंत बाद आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के साथ संपर्क स्थापित किया गया है। मुठभेड़ पुंछ जिले के दुगरान पोशाना इलाके में चल रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले तीन आतंकवादी पाकिस्तान से बॉर्डर पार कर शोपियां की ओर जा रहे थे। इनपुट के आधार पर पुलिस पार्टियां उनका पीछा करते हुए शुक्रवार को मुठभेड़ स्थल पहुंची थीं, लेकिन बर्फबारी के कारण ऑपरेशन शुरू नहीं कर सकी।
पुलिस के प्रमुख ने कहा कि रविवार दोपहर को आतंकियों से संपर्क कर उन्हें आत्मसमर्पण का प्रस्ताव दिया गया था। यहां कुल 3 आतंकी हैं, जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति और दो पाकिस्तानी शामिल हैं। आत्मसमर्पण के प्रस्ताव के बदले उन्होंने कॉर्डन टीम पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना की स्थानीय इकाई भी इस संयुक्त अभियान का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें
CM योगी आदित्‍यनाथ बोले, बहन-बेटियों से छेड़छाड़ करने वालों का होगा 'राम नाम सत्‍य'