रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jamia Protest: Police has filed a lawsuit in 4 sections
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (23:43 IST)

Jamia Protest : पुलिस ने दर्ज किया 4 धाराओं में मुकदमा

Jamia Millia Islamia Protests
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जामिया मिलिया इस्लामिया के विद्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन को लेकर 4 धाराओं में मामला दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने भारतीय दं‍ड संहिता (IPC) की धारा 186, 188, 353, 332 के साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला भी दर्ज किया है। न्यू फ्रेंड्‍स कॉलोनी पुलिस स्टेशन द्वारा यह मामला दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि जामिया से संसद तक निकाले गए मार्च के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई थी। पुलिस ने मार्च बीच में ही रोक दिया था। दूसरी ओर यह भी खबर है कि पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कुछ प्रदर्शनकारियों को चोट भी आई है।

पुलिस के मुताबिक पुलिस ने होली फैमिली अस्पताल में निकट प्रदर्शनकारियों की उग्र भीड़ को रोकने के लिए काफी संयम का परिचय दिया, लेकिन उन्होंने पुलिस के बैरिकेड्‍स को फेंकने की कोशिश की थी। पुलिस ने कहा कि वे बिना अनुमति संसद तक मार्च निकाल कर रहे थे। पुलिस ने उपद्रवी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज करने की भी पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें
कश्मीर का काला सच, 31 साल, 9000 से ज्यादा शहादत