शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. j&k-Bill Gates
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 सितम्बर 2014 (09:03 IST)

बिल गेट्स देंगे जम्मू-कश्मीर को 7 लाख डॉलर

बिल गेट्स देंगे जम्मू-कश्मीर को 7 लाख डॉलर - j&k-Bill Gates
नई दिल्ली। अमेरिकी बिजनेस कारोबारी और जनकल्याणकारी कार्यो में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले बिल गेट्स ने जम्मू-कश्मीर में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 7 लाख डॉलर की राशि प्रदान करने का ऐलान किया है।

जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले और कार्मिक मामलों के राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह की अपील पर बिल और मिलिंदा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष ने इस मदद की घोषणा की।

साझा हितों से जुड़े मुद्दों पर सिंह के साथ विचार-विमर्श करने के लिए यहां आए गेट्स ने यह घोषणा की और साथ ही उन्होंने फाउंडेशन तथा बायो तकनीकी विभाग, उद्योग शोध सहायता परिषद (बीआईआरएसी) के बीच मौजूदा सहमति पत्र समेत साझा मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया। यह चर्चा ग्रैंड चैलेंजिज पहल के तहत की गई।

फाउंडेशन वैश्विक स्वास्थ्य पहल के तहत ग्रैंड चैलेंजिज कार्यक्रम संचालित करता है जिसका मकसद विकासशील देशों में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान में वैज्ञानिक और तकनीकी नवोन्मेष को समर्थन प्रदान करना है।

इस पहल के तहत भारत में स्वच्छता और कुपोषण जैसे क्षेत्रों में भारतीय नवोन्मेष को प्रोत्साहित करना तथा सभी बच्चों को जिंदा रहने, बढ़ने और अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करने में मदद करना शामिल है।

एक सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

गेट्स ने कहा, 'मैं दुनिया को बदलने में तकनीक की ताकत में यकीन रखने के मंत्री के विचारों से सहमति रखता हूं और रिइनवेंट दी टायलेट चैलेंज इंडिया जैसी पहलों के जरिए जिंदगियों को बचाने में भारतीय नवोन्मेष की शक्ति का दोहन करने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। (भाषा)