शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Israel visa rules Indians
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017 (07:48 IST)

इसराइल ने भारतीयों के लिए आसान किए वीजा नियम

इसराइल ने भारतीयों के लिए आसान किए वीजा नियम - Israel visa rules Indians
मुंबई। इसराइल ने भारत के लोगों को वहां का भ्रमण करने को प्रोत्साहित करने के लिए वीजा आवेदन की प्रक्रिया को सरल कर दिया है।
 
इसराइल के वाणिज्य दूतावास ने बयान जारी कर आज कहा कि जो लोग पहले शेनजेन देशों, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया या इसराइल का वीजा ले चुके हैं अथवा इन देशों की यात्रा कर चुके है उनके लिए दस्तावेजी प्रक्रिया आसान की गई है।
 
इसराइल के पर्यटन मंत्रालय के निदेशक (भारत) हसन मादाह ने कहा, 'इसके लिए हम गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर काम किए हैं। मैं इसराइल घूमने की इच्छा रखने वाले भारतीयों के लिए हुए इस बदलाव से खुश हूं।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
खुशखबर, तैयार घर खरीदने पर नहीं लगेगा जीएसटी