शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. IPL 6 spot-fixing
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 जून 2015 (11:57 IST)

स्पॉट फिक्सिंग मामले में 25 जुलाई को तय होंगे आरोप

स्पॉट फिक्सिंग मामले में 25 जुलाई को तय होंगे आरोप - IPL 6 spot-fixing
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में आरोप तय करने संबधी फैसला सोमवार को 25 जुलाई के लिए स्थगित कर दिया। इस मामले में निलंबित क्रिकेटर अजित चंदीला, एस श्रीसंत और अंकित चव्हाण के अलावा अन्य लोग आरोपी हैं जिनमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम और उसका सहयोगी छोटा शकील भी शामिल है

जज ने 23 मई को इस मामले में आरोप तय करने को लेकर सोमवार का दिन तय किया था और आरोपियों की ओर से पेश हो रहे वकीलों को छह जून तक लिखित में अपना पक्ष रखने को कहा था। आरोप तय होने के बाद ट्रायल शुरू होगा। श्रीसंत को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में 16 मई, 2013 को गिरफ्तार किया गया था और 11 जून तक उन्हें जेल में भी रहना पड़ा। श्रीसंत पर भी आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया।
 
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नीना बंसल कृष्णा को आज इस संबंध में फैसला सुनाना था लेकिन उन्होंने कहा कि आदेश पत्र अभी तैयार नहीं हो पाया है। अदालत ने इस संबंध में फैसला सुनाने के लिए 25 जुलाई की तिथि तय की और कहा कि यदि इस मामले में कोई स्पष्टीकरण है तो वह उसे मांगेगी।
 
अदालत ने इस मामले में आरोप तय करने संबंधी फैसला सुनाने के लिए 23 मई को आज का दिन निर्धारित किया था और आरोपियों की ओर से पेश हो रहे वकीलों को छह जून तक लिखित में अपना पक्ष रखने को कहा था।
 
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने अपने आरोप पत्र में 42 लोगों को आरोपी बनाया था जिसमें से छह भगोड़े हैं। (भाषा)