• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Infosys' profit increased by 30 percent to Rs 7969 crore in the fourth quarter
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (18:52 IST)

Infosys Q4 results : इंफोसिस का मुनाफा 30 फीसदी बढ़ा, चौथी तिमाही में 7969 करोड़ हुआ

Infosys
Infosys' profit increased by 30 percent : सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस का मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में एकीकृत लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 7969 करोड़ रुपए रहा। कंपनी को स्थिर विनिमय दर के आधार पर वित्त वर्ष 2024-25 में राजस्व में 1-3 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी का पिछले साल समान तिमाही में मुनाफा 6128 करोड़ रुपए रहा था।
इंफोसिस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, आलोच्य तिमाही में कंपनी का एकीकृत राजस्व 1.3 प्रतिशत बढ़कर 37,923 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 37,441 करोड़ रुपए था। कंपनी को स्थिर विनिमय दर के आधार पर वित्त वर्ष 2024-25 में राजस्व में 1-3 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है।
 
इंफोसिस का मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष (2023-24) में शुद्ध लाभ 8.9 प्रतिशत बढ़कर 26,233 करोड़ रुपए हो गया। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 24,095 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 2023-24 में परिचालन आय 4.7 प्रतिशत बढ़कर 1,53,670 करोड़ रुपए हो गई, जो 2022-23 में 1,46,767 करोड़ रुपए थी।
इंफोसिस के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 20 रुपए का अंतिम लाभांश देने के साथ आठ रुपए प्रति शेयर के विशेष लाभांश देने की सिफारिश की है। कंपनी ने 45 करोड़ यूरो में जर्मनी की कंपनी इन-टेक में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की भी घोषणा की है। यह सौदा पूरी तरह से नकद में होगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour