शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indrani Mukherjee
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 अगस्त 2015 (13:49 IST)

इन्द्राणी ने क्यों ले ली अपनी बेटी की जान!

इन्द्राणी ने क्यों ले ली अपनी बेटी की जान! - Indrani Mukherjee
शीना बोरा हत्याकांड में नए सनसनीखेज मोड़ और उलझे हुए रिश्तों की कहानी सामने आ रही है। इस खुलासे के बाद सब सकते में आ गए हैं कि शीना बोरा इन्द्राणी की बहन नहीं बल्कि बेटी थी।  शीना इंद्राणी और उसके एक और पूर्व पति सिद्धार्थ दास की बेटी थी।  इन्द्राणी खुद की बेटी शीना की हत्या के आरोप में पुलिस हिरासत में है।  

शीना मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार प्रापर्टी विवाद में शीना बोरा की हत्या की गई थी। शीना को जहर का इंजेक्शन देकर मारा गया था। सूत्रों के मुताबिक शीना, इन्द्राणी से प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग रही थी। 
इन्द्राणी के साथ पूर्व पति संजीव खन्ना और कार ड्राइवर श्याम को मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 24 साल की शीना की 2012 में हत्या कर लाश रायगढ़ के जंगल में फेंक दी गई थी। अजीब रिश्तों की अजीब कहानी पुलिस को भी उलझा रही है। आइए जानते हैं पूरा  इस रिश्तों की रहस्यम कहानी।  
 
इन्द्राणी मुखर्जी ने 2002 में दो बच्चों के पिता स्टार इंडिया के सीईओ पीटर मुखर्जी से शादी की थी। पीटर मुखर्जी की यह दूसरी और इन्द्राणी मुखर्जी की यह तीसरी शादी थी। पीटर मुखर्जी को पहली पत्नी से एक बेटा राहुल भी है। इन्द्राणी पहले से दो बच्चे मिखाइल और शीना थे। इन्द्राणी ने जब पीटर से शादी की तब वह मिखाइल और शीना को अपना भाई-बहन बताती थी।  अगले पन्ने पर, सौतेले भाई-बहन का प्यार बना हत्या का कारण...
 
 

मुंबई पुलिस के मुताबिक शीना की हत्या गला दबाकर की गई थी और बाद  में शव को पेट्रोल डालकर जला दिया गया। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल, 2012 को हत्या को अंजाम दिया गया और रायगढ़ पुलिस को शव 23 मई को मिला। 
खबरों के मुताबिक शीना और पीटर मुखर्जी के बेटा राहुल के बीच प्रेम संबंध थे और इन्द्राणी इस रिश्ते से खुश नहीं थी। पुलिस ने यह भी दावा किया कि स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी रायगढ़ जिले में उस जगह पर मौजूद थीं जहां शीना को मारा गया था।
अगले पन्ने पर, पूर्व पति को किया गया गिरफ्तार... 
 

मामले की तफ्तीश को राज्य से बाहर ले जाते हुए मुंबई पुलिस ने इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना को कोलकाता में गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि शीना इंद्राणी और उसके एक और पूर्व पति सिद्धार्थ दास की बेटी थी। कोलकाता के हेस्टिंग्स रोड निवासी खन्ना को हत्या में कथित संलिप्तता को लेकर अलीपुर से उसके दोस्त के फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया गया।  
जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर होने की शर्त बताया कि ‘इंद्राणी के ड्राइवर ने पुलिस को बताया था कि इंद्राणी ने ही शीना की हत्या की थी और वह हत्या स्थल पर मौजूद थी।’ हालांकि उन्होंने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि 24 वर्षीय शीना को रायगढ़ में मारने की योजना थी या कहीं और।
रिश्तों की गुत्थी में उलझी पुलिस... 
 

इस पूरे मामले पर इन्द्राणी के पति पीटर मुखर्जी ने कहा कि उन्हें लगता था कि शीना उनकी पत्नी इंद्राणी की बेटी थी, बहन नहीं। पीटर मुखर्जी के मुताबिक मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। जिस तरह की खबर मुझे मिल रही है, जिस तरह का अपराध हुआ है, मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।’ 
मुझे एक शादी के बारे में पता था और अन्य कई के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इसलिए अब मेरे सामने कई ऐसी चीजें आ रहीं हैं, जो मेरे लिए पूरी तरह नई हैं। पीटर ने कहा कि वह सदमे में हैं लेकिन जांच में अधिकारियों को सहयोग देंगे।
 
उन्हें यह भी नहीं पता था कि शीना लापता है। पीटर के मुताबिक, ‘मुझे बताया गया था कि शीना अमेरिका गई हुई है। मैं फेसबुक पर नहीं हूं, लेकिन मुझे लॉस एंजिल्स की और उन जगहों की तस्वीरें दिखाई गईं, जहां वह थी। मेरे पास उससे संपर्क करने के लिए उसका नंबर नहीं था। मेरे बेटे ने मुझसे कहा कि कुछ सही नहीं हो रहा है, लेकिन मैंने कहा कि हो सकता है कि उसके माता-पिता उससे खुश नहीं हों, इसलिए वह अमेरिका चली गई हो। उसके बाद से मेरे बेटे ने मुझसे बात नहीं की। 
अगले पन्ने पर, बेटा मिखाइल खोलेगा रिश्तों की सचाई... 
 

इस पूरे मामले में इन्द्राणी का बेटा मिखाइल ने कहा कि शीना इंद्राणी की बहन नहीं बेटी थी। उसने कहा कि ‘मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि मेरी मां इंद्राणी ने मेरी बहन शीना बोरा को मारा। इन्द्राणी के बेटे मिखाइल ने दावा किया कि उसे हत्या की वास्तविक वजह पता है लेकिन वह तभी बताएगा अगर उसकी मां अपना गुनाह कूबूल नहीं करेगी। 
 
मिखाइल के मुताबिक शीना और पीटर की पहली शादी से उसके बेटे राहुल के बीच प्रेम संबंध थे और इंद्राणी इसके खिलाफ थी। इस घटना में रिश्तों की गुत्थियां भी उलझीं नजर आईं, जहां इंद्राणी ने अपनी बेटी और बेटे को अपनी बहन और भाई बता रखा था। गुवाहाटी में मिखाइल ने कहा कि उसकी फरवरी 2012 के बाद से अपनी बहन से बात नहीं हुई और जब उसने अपनी मां से इस बारे में पूछा तो वह कहती थीं कि शीना अमेरिका में है।
 
शीना को बहन बताने के इंद्राणी के दावे पर मिखाइल का कहना है कि ‘मुझे कुछ नहीं कहना। क्योंकि किसी मां के बेटे के बारे में, किसी मां की बेटी के बारे में जैविक रूप से साबित किया जा सकता है। मुझे कुछ नहीं कहना क्योंकि आखिरकार वह मेरी मां है। उन्होंने मुझे जन्म दिया। मुझे यह साबित नहीं करना। डीएनए रिपोर्ट आसानी से यह साबित कर सकती है। अगले पन्ने पर, भाई को कहा अमेरिका गई है शीना...
 
 

इंद्राणी अपनी पहली शादी के बाद हुए अपने दो बच्चों को अपने मां-बाप के पास छोड़ गई थी और असम से बाहर बस गई थी। मिखाइल के मुताबिक वह हमारे लिए और नाना-नानी के लिए पैसे भेजती थीं, लेकिन कुछ साल पहले वह भी बंद कर दिया था। मिखाइल ने कहा कि शीना और मैं करीब 12 साल पहले अपनी मां से मिले जब इंद्राणी गुवाहाटी आई थी।
  
मिखाइल के मुताबिक 1990 के दशक में इंद्राणी शीना को उच्च शिक्षा के लिए असम से अपने साथ मुंबई ले गई थी और उसने वहां उसका दाखिला सेंट जेवियर कॉलेज में कराया था। पुलिस के मुताबिक शीना को 2011 में रिलायंस मुंबई मेट्रो में नौकरी मिल गई लेकिन उसने अचानक काम पर आना बंद कर दिया और 2012 में गायब हो गई।
 
ऐसी हुई राहुल और शीना में दोस्ती : पीटर मुखर्जी का बेटा राहुल और शीना स्कूल के दिनों में एक दूसरे के करीब आ गए थे जिसका इंद्राणी उसी समय से विरोध करती आ रहीं थी। बताया यह भी जाता है कि राहुल और शीना के बीच सात साल से रिश्ते थे।  अगले पन्ने पर, ड्राइवर ने कबूल की हत्या की बात...
 

ड्राइवर ने कबूला  : पुलिस के अनुसार इंद्राणी के ड्राइवर हत्या की बात कबूली और उसे हत्या स्थल पर ले जाया गया। मुंबई पुलिस ने पीटर के भाई गौतम मुखर्जी को भी तलब किया। शीना को नेशनल कॉलेज के बाहर से अगवा किया गया था। उसी साल उसका फेसबुक एकाउंट बंद हो गया।

पुलिस ने तीन साल पहले उसके सड़े गले शव के अवशेष बरामद किए थे। पेन तहसील के गागोड गांव में लोगों ने इलाके में बदबू आने की शिकायत की थी। पुलिस के मुताबिक शीना की हत्या की साजिश इंद्राणी व उसके ड्राइवर ने रची थी। 
 
ऐसे रची साजिश : खबरों के मुताबिक शीना की हत्या वाले दिन इंद्राणी ने पहले राहुल को बुलाया और उससे कहा कि शीना को कॉलेज तक ड्रॉप कर दो। शीना को साथ लेकर राहुल मुंबई में बांद्रा स्थित नेशनल कॉलेज छोड़ने चला गया। 
 
सूत्रों के मुताबिक उसी दिन इंद्राणी ने अपने ड्राइवर की मदद से शीना को कॉलेज के पास से अगवा कर लिया और रायगढ के जंगल की तरफ ले गईं। इंद्राणी के ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उसने शीना के शव को जलाने के बाद रायगढ़ के जंगल में फेंक दिया था। बाद में जब राहुल को शीना के लापता होने के खबर मिली तो वह कई पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी शिकायत की थी।