नेपाल के बिराटनगर में बंद होगा भारतीय मिशन
नई दिल्ली। भारत ने नेपाल के बिराटनगर में भारतीय मिशन को बंद करने का फैसला किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि बिराटनगर में भारतीय दूतावास का कैंप कार्यालय कोसी नदी की विनाशकारी बाढ़ के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए 2008 में खोला गया था। इसे खोलने का उद्देश्य पूरा हो चुका है।
भारत सरकार ने इस कैंप कार्यालय को बंद करने और इसके कर्मचारियों को अन्यत्र स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। कुमार ने कहा कि इस फैसले की जानकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी माह हुई नेपाल यात्रा के दौरान वहां के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को दे दी थी।
ओली ने इस फैसले के लिए मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया था। उल्लेखनीय है कि नेपाल के वर्तमान सत्ताधारी राजनीतिक दल बिराटनगर स्थित भारतीय मिशन पर नेपाल के मधेसी आंदोलन को हवा देने का आरोप लगाते रहे हैं। (वार्ता)