• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Army Surgical Strike India Pakistan POK
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 सितम्बर 2016 (14:57 IST)

कहां हैं वो लोग जो भारतीय सेना को कम आंक रहे थे?

कहां हैं वो लोग जो भारतीय सेना को कम आंक रहे थे? - Indian Army Surgical Strike India Pakistan POK
उड़ी में 18 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद लगातार इस बात की चर्चा हो रही थी भारत सरकार इस आतंकी हमले का जवाब किस तरह देगी? अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को घेरने की कोशिश हुई, सिंधु समझौते पर पुनर्विचार किया गया। साथ ही यह सवाल भी रहा कि भारत कूटनीतिक स्तर पर और सैन्य स्तर पर इस हमले का जवाब किस तरह देगा? 
 
मीडिया रिपोर्ट और सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने यह भी कहा कि पाकिस्तान म्यांमार नहीं है जहां भारतीय सेना घुसकर हमला कर दे। गौरतलब है कि जून 2015 में भारतीय सैनिकों ने म्यांमार की सीमा में घुसकर आतंकियों को ढेर कर दिया था। 
 


उड़ी हमले के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा गर्म थी कि आखिर क्यों पीओके में भी म्यांमार की तरह अंदर जाकर सर्जिकल स्ट्राइक (लक्ष्यभेदी हमला) क्यों नहीं करता? इस पर कुछ लोगों ने यह भी कहा कि भारतीय पाकिस्तान कोई म्यांमार नहीं है जो इस तरह का हमला होने दे।
 
लेकिन भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक (लक्ष्यभेदी हमला) की 38 आतंकियों को मारकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और साथ ही यह भी साबित कर दिया कि भारती सेना किसी से कम नहीं है।  
 
उड़ी हमले के बाद यह भी कहा गया था कि भारत अमेरिका और इज़राइल की तरह दुश्मन से बदला क्यों नहीं लेता? इसके जवाब भी तैयार थे, जिनमें कहा गया था कि भारतीय सैनिक इस तरह ट्रेंड नहीं हैं और अमेरिका और इज़राइल की तरह दुश्मन के घर में घुसकर लेने की ट्रेनिंग उन्हें नहीं दी गई, लेकिन भारतीय सैनिकों ने  पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक (लक्ष्यभेदी हमला) साबित कर दिया कि वे हर परिस्थिति में देश की रक्षा करने में सक्षम हैं और साथ ही दुश्मन को घर में घुसकर मारने का दम भी रखते हैं।