शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Income tax on Currency ban
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (11:35 IST)

नोटबंदी पर बड़ा खुलासा...

नोटबंदी पर बड़ा खुलासा... - Income tax on Currency ban
मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले के बाद से आयकर विभाग ने 1 जनवरी तक देशभर से 562 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। वहीं 4,663 करोड़ रुपए की अघोषित आय का भी खुलासा हुआ है।
 
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक नोटबंदी के बाद से लेकर 1 जनवरी 2017 तक 1,100 केसेज में कार्रवाई हो चुकी है। इसमें 556 सर्वे, 253 छापेमारी और 289 मामले कैश जब्त करने के सामने आए। 
 
इस दौरान आयकर विभाग ने कुल 562 करोड़ रुपए जब्त किए। इसमें 110 करोड़ रुपये के नोट नई करंसी के रूप में थे। इसके अलावा 1 जनवरी तक 4,663 करोड़ रुपए की अघोषित आय का भी विभाग ने खुलासा किया।

साल के पहले दिन तक इनकम टैक्स विभाग ने वेरिफिकेशन के लिए 5062 लोगों को नोटिस जारी किया। इनमें से 500 मामले सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के हवाले किए गए। 
 
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 8 नवंबर 2016 को पीएम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का एलान किया था। इसके बाद से 500 और 1,000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था। इसके बदले में 500 और 2,000 रुपये के नए नोटों को चलन में लाया गया।
ये भी पढ़ें
सर्विस चार्ज नहीं दे सकते तो होटल में खाना मत खाइए : होटल एसोसिशन