शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. husband scold at firemen for saving drowning wife
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016 (16:23 IST)

डूबती बीवी को बचाने पर फायरमैन पर नाराज हुआ पति

डूबती बीवी को बचाने पर फायरमैन पर नाराज हुआ पति - husband scold at firemen for saving drowning wife
अगर कोई डूब रहा है तो उसे बचाना सभी का फर्ज है, और अगर आप फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज़ (एएफईएस) के कर्मचारी हैं तो आपकी ऑफिशियल ड्यूटी का हिस्सा है लोगों को बचाना। कभी कभी होम करते हाथ जले वाली कहावत सामने के सामने नजर आ जाती है। एएफईएस के कर्मचारियों पर एक पति ने उतार दिया जमकर गुस्सा। 

 


फायरमैन की गलती सिर्फ इतनी थी कि इस आदमी की डूबती पत्नी को बचाकर उन्होंने अपना फर्ज निभाने
की कोशिश की। जानिए आखिर ऐसी क्या वजह थी जो इस पति को आ गया इतना तेज गुस्सा। 
 
अहमदाबाद में हुई इस घटना में, एएफईएस की एक रेस्क्यू टीम ने एक 37-साल की महिला को पानी में डूबने से बचाया। इसके बाद उन्होंने ने महिला के पति को घटना की खबर दी। यह आदमी एक सीएनजी पेट्रोल पंप का मालिक है और वह तुरंत मौके पर पहुंचा। आते ही उसने कर्मचारियों को जमकर लताड़ा कि आखिर क्यों उसने पत्नी को डूबने से बचा लिया। यह पति पत्नी काफी अच्छे परिवारों से हैं और 10 साल से शादी शुदा हैं। इनके दो बच्चे हैं।
 
शादी में दिक्कत महिला के पानी में कूदने की वजह थी। एक फायरमैन भरत मंगेला के मुताबिक, इस पति ने फायरमेन से पूछा कि आखिर किसकी इजाजत से उन्होंने उसकी पत्नी के सुसाइड की कोशिश को खराब कर दिया। पति और पत्नी एकदूसरे पर अन्य जगह अफेयर को लेकर शक करते हैं।