• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Hanumanthappa dies
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016 (15:13 IST)

हनुमंथप्पा के निधन से देशभर में शोक

हनुमंथप्पा के निधन से देशभर में शोक - Hanumanthappa dies
नई दिल्ली। सियाचिन के हीरो लांस नायक हनुमंथप्पा कोपड के निधन की खबर मिलते ही देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत अनेक  नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मोदी ने कहा कि वह हमें उदास और विचलित छोड़ गए हैं। लांस नायक हनुमंथप्पा की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उन्होंने कहा, ‘एक सैनिक के रुप में आप हमेशा अमर रहेगें। हमें इस पर गर्व है कि आप जैसे शहीदों ने भारत की सेवा की है।’

सोनिया गांधी ने लांस नायक हनुमंथप्पा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के इस बहादुर बेटे ने अपने जीवन में पूरे देश को एक कर दिया है। उनके पूरे देश ने एक स्वर में प्रार्थना की है और प्रत्येक नागरिक उनके निधन से दुखी है। वह अपने जीवन के अंतिम क्षण जिजीविषा, साहस और दृढ निश्चय के साथ लड़ते रहे जो हमारी सशस्त्र सेनाओं की खासियत है। कांग्रेस अध्यक्ष ने लांस नायक के परिजनों के प्रति संवेदना भी जताई।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी लांस नायक हनुमंथप्पा के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि उनके जीवन ने पूरी दुनिया को साहस और दृढ़ता का अर्थ बता दिया है।