सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Gurmeet Baba Ram Rahim Dera Sacha Sauda,
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (18:48 IST)

बलात्कारी बाबा को झटका, नहीं लगा सकेगा पर्दे पर ठुमके

बलात्कारी बाबा को झटका, नहीं लगा सकेगा पर्दे पर ठुमके - Gurmeet Baba Ram Rahim Dera Sacha Sauda,
मुंबई। फिल्म और टेलीविजन निर्देशकों की संस्था आईएफटीडीए ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की सदस्यता रद्द कर दी है। डेरा प्रमुख को इसी हफ्ते सीबीआई की एक अदालत ने बलात्कार के मामले में 20 साल की सजा सुनाई है।
 
आईएफटीडीए ने कहा कि संस्था में किसी गुंडे, बलात्कारी और हत्यारे के लिए कोई जगह नहीं है। निकाय के संयोजक अशोक पंडित ने कहा कि हमने महसूस किया कि राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद... डेरा प्रमुख के लिए हमारे प्रतिष्ठित संगठन में कोई जगह नहीं है। 
 
उन्होंने कहा कि हम पीड़ितों की भावना और न्यायपालिका के साथ खड़े हैं, इसलिए डेरा प्रमुख की सदस्यता समाप्त की गई। डेरा प्रमुख को हमारे उद्योग में काम करने की अनुमति नहीं होगी। पंडित ने कहा कि डेरा प्रमुख की दत्तक बेटी हनीप्रीत की सदस्यता भी समाप्त कर दी गई है। हनीप्रीत ने डेरा प्रमुख की फिल्मों में काम किया है। डेरा प्रमुख ने पांच फिल्में बनाई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रोहिंग्या शरणार्थी जमीनी और समुद्री मार्ग से म्यांमार भागे