शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. gujarat government to provide reservation to economically weaker upper caste people
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016 (11:49 IST)

बड़ी खबर! गुजरात में आर्थिक आधार पर अगड़ी जातियों को आरक्षण

बड़ी खबर! गुजरात में आर्थिक आधार पर अगड़ी जातियों को आरक्षण - gujarat government to provide reservation to economically weaker upper caste people
अहमदाबाद। गुजरात सरकार में मंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि राज्य में अब अगड़ी जातियों के लोगों को भी आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार आर्थिक आधार पर पिछड़े लोगों को आरक्षण का लाभ देगी।

राज्य सरकार ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले में सरकार कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार है। गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में राज्य के मंत्री विजय रुपाणी ने यह घोषणा की है।

रुपाणी ने कहा कि 1 मई से राज्य में इस 10 प्रतिशत आरक्षणके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इस व्यवस्था से सभी सवर्ण जातियों को आरक्षण का लाभ मिलेगा।

सरकार ने यह भी साफ किया है कि इस दायरे में सालाना 6 लाख से कम आय वाले परिवार के बच्चों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। सरकार ने यह भी साफ कर दिया कि इस नई व्यवस्था के लिए ओबीसी और एससी-एसटी के आरक्षण में कोई कटौती नहीं की गई है। यह व्सवस्था अलग से की गई है। इस तरह राज्य में पाटीदारों के आरक्षण का रास्ता साफ हो गया है।
ये भी पढ़ें
भारत से अमेरिका तक किया महिला का पीछा, 19 साल की कैद