शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Guilty, interviews, broadcast, instructions
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 4 मार्च 2015 (14:59 IST)

दोषी के इंटरव्यू प्रसारित नहीं करने के निर्देश

दोषी के इंटरव्यू प्रसारित नहीं करने के निर्देश - Guilty, interviews, broadcast, instructions
नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सभी समाचार चैनलों से दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 को हुए सामूहिक बलात्कार कांड के एक दोषी के इंटरव्यू से जुड़ी खबरें प्रसारित नहीं करने के लिए परामर्श जारी किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सभी समाचार चैनलों को इस संबंध में परामर्श जारी किया गया है। 16 दिसंबर की घटना के एक दोषी का इंटरव्यू एक ब्रिटिश फिल्मकार ने डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए लिया है जिसमें वह कथित तौर पर अपने कुकर्म के लिए कोई पछतावा नहीं दिखा रहा।

इस इंटरव्यू से मंगलवार को विवाद खड़ा हो गया और सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तिहाड़ जेल के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। 16 दिसंबर की दुष्कर्म पीड़िता के माता-पिता ने भी दोषी के बयान पर नाराजगी जताई है। (भाषा)