• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. GST, Ministry of Finance
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 (17:10 IST)

जीएसटी : सितंबर के लिए जमा कराए गए 92 हजार करोड़

जीएसटी : सितंबर के लिए जमा कराए गए 92 हजार करोड़ - GST, Ministry of Finance
नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत सितंबर महीने के लिए अब तक 92,150 करोड़ रुपए का कर जमा कराया जा चुका है।
 
वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि 23 अक्टूबर तक सितंबर महीने के लिए 92,150 करोड़ रुपए का कर जमा कराया जा चुका है। उसने बताया कि इसमें केंद्रीय जीएसटी के तहत 14,042 करोड़ रुपए और राज्य जीएसटी के तहत 21,172 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। 
 
एकीकृत जीएसटी के तहत 48,948 करोड़ रुपए का कर जमा कराया गया है जिसमें 23,951 करोड़ रुपए आयात पर लगने वाले एकीकृत जीएसटी से प्राप्त हुए हैं। मंत्रालय ने बताया कि क्षतिपूर्ति उपकर के रूप में 7,988 करोड़ रुपए का राजस्व आया है जिसमें 722 करोड़ रुपए आयात की गई वस्तुओं पर लगने वाले उपकर से मिले हैं। 
 
उसने बताया कि सितंबर महीने के लिए 23 अक्टूबर तक 42 लाख 91 हजार जीएसटीआर 3बी फाइल किए गए हैं। सितंबर के लिए जीएसटीआर 3बी भरने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जीएसटी : अगस्त और सितंबर के विलंब शुल्क माफ