• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. GSTR 3B return
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 21 अक्टूबर 2017 (08:17 IST)

अब ऑफलाइन भी भर सकेंगे जीएसटीआर-3बी रिटर्न

अब ऑफलाइन भी भर सकेंगे जीएसटीआर-3बी रिटर्न - GSTR 3B return
नई दिल्ली। जीएसटी नेटवर्क ने शुरुआती जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने के लिए एक एक्सेल आधारित ऑफलाइन सुविधा की शुरुआत की है।
 
करदाता जीएसटीएन के पोर्टल पर डाउनलोड सेक्शन में जाकर ऑफलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और डेटा भरने के बाद उसे जीएसटी पोर्टल पर अपलोड किया जा सकता है।
 
जीएसटीएन ने अपने बयान में कहा, 'जीएसटी पोर्टल पर रिटर्न अपलोड करने के बाद करदाता प्रपत्र का पूर्वावलोकन, पूर्ण औपचारिकताएं और डिजिटल हस्ताक्षर या इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन कोड का उपयोग करके जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल कर सकते हैं।'
 
जीएसटीएन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश कुमार ने कहा कि यह सुविधा, त्रुटि की संभावना को कम करने और करदाताओं को जीएसटीआर 3बी दाखिल करने से पहले उसमें भर गए विवरण को सत्यापित करने का अवसर प्रदान करेगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
उत्तर कोरिया में जारी रहेगा परमाणु परीक्षण