गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Grenade attack at Hari Singh High Street in Srinagar, area cordoned off
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: मंगलवार, 25 जनवरी 2022 (16:58 IST)

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर श्रीनगर में आतंकियों पुलिस के वाहन पर ग्रेनेड से किया हमला

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर श्रीनगर में आतंकियों पुलिस के वाहन पर ग्रेनेड से किया हमला - Grenade attack at Hari Singh High Street in Srinagar, area cordoned off
जम्मू। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आतंकियों ने तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं को भेदते हुए श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में आतंकियों ने पुलिस के वाहन को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड पुलिस के वाहन से पहले ही कुछ दूरी पर गिरकर फट गया।

इससे वहां से गुजर रहे तीन राहगीर घायल हो गए। इस हमले के तुरंत बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया गया है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को मध्य कश्मीर के हरि सिंह स्ट्रीट में आतंकियों ने अचानक ग्रेनेड से हमला कर दिया।

चूंकि कल गणतंत्र दिवस समारोह है और आतंकी इस दौरान सुरक्षाबलों को अपना निशाना बनाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करना चाहते हैं। यही वजह है कि आतंकियों ने पुलिस के एक वाहन को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड से हमला किया लेकिन ग्रेनेड पहले ही गिरकर फट गया।

इससे वहां से गुजर रहे तीन राहगीरों को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हमले के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके में सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया है। हर नाके पर वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें
Share Market Closing Bell: 5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 367 अंकों का उछाल, निफ्टी 17250 के पार