बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Government gold bonds, central government
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (00:01 IST)

सरकारी स्वर्ण बांड की कीमत 2890 रुपए प्रति ग्राम

Government gold bonds
नई दिल्ली। सरकार ने सोमवार से खुलने वाले सरकारी स्वर्ण बांड की नई श्रृंखला के लिए 2890 रुपए प्रति ग्राम की कीमत तय की है।
 
वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि 11 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच खरीद किए जाने वाले 2017-18 के तीसरी श्रेणी के सरकारी स्वर्ण बांड के लिए निर्गम मूल्य 2890 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है। इसकी निपटान तिथि 18 दिसंबर होगी।
 
सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के साथ विचार-विमर्श करने के बाद ऑनलाइन या डिजिटल भुगतान करने वाले आवेदनकर्ताओं को 50 रुपए प्रति ग्राम छूट देने का निर्णय किया है। उनके लिए यह कीमत 2840 रुपए प्रति ग्राम होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
निजी अस्पतालों की खुली लूट, लापरवाही बर्दाश्त नहीं : केजरीवाल