• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Government advice, people who came in contact with the infected do not need investigation
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जनवरी 2022 (23:56 IST)

सरकारी सलाह, संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों को जांच की जरूरत नहीं, बशर्ते...

सरकारी सलाह, संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों को जांच की जरूरत नहीं, बशर्ते... - Government advice, people who came in contact with the infected do not need investigation
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की तब तक जांच करने की जरूरत नहीं जब तक उनकी पहचान आयु या अन्य बीमारियों से पीड़ित होने के चलते ‘अधिक जोखिम’ वाले के तौर पर की गई हो। इसकी सलाह एक नए सरकारी परामर्श में दी गई है।
कोविड-19 के लिए उद्देश्यपूर्ण जांच रणनीति के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के परामर्श में कहा गया है कि अंतर-राज्यीय घरेलू यात्रा करने वाले व्यक्तियों को भी जांच कराने की आवश्यकता नहीं है।
इसने कहा कि जांच या तो आरटी-पीसीआर, ट्रूनेट, सीबीएनएएटी, सीआरआईएसपीआर, आरटी-एलएएमपी, रैपिड मॉलिक्यूलर टेस्टिंग सिस्टम्स या रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) के जरिये की जा सकती है। परामर्श में कहा गया है कि प्वाइंट ऑफ केयर टेस्ट (घर या स्व-जांच या आरएटी) और मॉल्युकर टेस्ट में एक पॉजिटिव को जांच दोहराए बिना संक्रमित माना जाना चाहिए।
इसमें कहा गया है कि लक्षण वाले व्यक्तियों जिनकी घर या स्व जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है उन्हें आरएटी को आरटी-पीसीआर जांच करानी चाहिए।